-
गुजरात के सूरत में लेडी डॉन के नाम से मशहूर 20 वर्षीय अस्मिता बा गोहिल उर्फ डीकू और उसके एक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अस्मिता और उसकी दोस्त के ऊपर गुजरात के एक दुकानदार को डरा-धमाकाकर 500 रुपए वसूलने का आरोप लगा है। हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें अस्मिता अपने दोस्त के साथ तलवार दिखाते हुए दुकान में लूट करते हुए दिखाई दी थी। यह घटना सूरत के वरछा सोसायटी में स्थित एक दुकान में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्मिता ने न केवल दुकानदार को धमकाया बल्कि दुकान बंद करने के लिए भी मजबूर किया। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की और सूरत की इस लेडी डॉन और वीडियो में दिख रहे उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि 20 वर्षीय इस लड़की ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुकानदार को धमकाया और उससे पैसे वसूलने की कोशिश की, इसके साथ ही दुकान बंद करने के लिए भी धमकी दी। (फोटो सोर्स- फेसबुक/Asmita Baa Gohil)
-
सूरत की इस लेडी डॉन को डीकू के नाम से भी जाना जाता है। सोशल मीडिया पर इसे 13,714 लोग फॉलो करते हैं। इसके साथ ही इस फेसबुक पर इस लेडी डॉन के करीब 2500 दोस्त हैं। (फोटो सोर्स- फेसबुक/Asmita Baa Gohil)
-
अस्मिता को महंगी कार-बाइक चलाने का भी शौक है। इसके अलावा वह तलवार और बंदूक जैसे खतरनाक हथियार चलाना भी पसंद करती है। (फोटो सोर्स- फेसबुक/Asmita Baa Gohil)
-
अस्मिता के फेसबुक पेज पर उसके द्वारा डाली गई एक तस्वीर में वह बंदूक पकड़े हुए दिखाई दे रही है। लेडी डॉन ने अपने फेसबुक पेज पर इंट्रो के सेक्शन में लिखा है, 'हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है। हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं।' (फोटो सोर्स- फेसबुक/Asmita Baa Gohil)
ऐसा नहीं है कि इस लेडी डॉन ने पहली बार किसी दुकानदार को डराया धमकाया हो, इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्मिता हथियारों के दम पर अक्सर ही लोगों को डराती धमकाती रहती है। (फोटो सोर्स- फेसबुक/Asmita Baa Gohil) -
इससे पहले भी अस्मिता और उसके दोस्त को लोगों को डराने धमकाने की वजह से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसे बेल मिल गई थी। (फोटो सोर्स- फेसबुक/Asmita Baa Gohil)
-
पुलिस का कहना है, 'इस महिला के खिलाफ बहुत सारे केस दर्ज किए जा चुके हैं। वह अतीत आपराधिक गतिविधियों से भरा हुआ है।' (फोटो सोर्स- फेसबुक/Asmita Baa Gohil)