नए साल की शुरुआत में हर कोई चाहता है आने वाले साल में उसकी लाइफ में कुछ नया हो जाए और जब किसी की ऐसी तमन्ना पूरी हो जाए तो मानो खुशी का तो ठिकाना ही न रहे। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस एमी जैक्सन के साथ हुआ। साल की शुरुआत में एमी के बॉयफ्रेंड ने उनसे सगाई कर ली। इस बात की जानकारी खुद एमी जैक्सन ने अपने सोशल एकाउंट पर दी है। नए साल के दिन एमी ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बेहद रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ उन्हें किस करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में एमी ने अपनी सगाई की जानकारी देते हुए रिंग का सिंबल भी बनाया। जॉर्ज ने एमी को नए साल के तोहफे में डायमंड रिंग पहनाकर अपने रिश्ते को नया नाम दिया है। तस्वीर पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें शुभकामनाएं देने लगे। बता दें एमी जैक्सन फिल्मों से ज्यादा अक्सर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं। अगर आप एमी के फैन हैं और यह जानना चाहते हैं कि उनके होने वाले पति क्या करते हैं और उनकी अपनी क्या पहचान है तो नीचे क्लिक कर पढ़ें पूरी डिटेल्स। (All Pics- Instagram Amy Jackson) -
2.0 की एक्ट्रेस और पानायियोटौ की पहली मुलाकात लंदन में एक दोस्त के जरिए हुई थी। पहली मुलाकात के जरिए दोनों एक दूसरे संग डेट करने लगे थे। पेशे से एमी के होने वाले एक बिजनेसमैन हैं। वह रियल स्टेट टायकून एंड्रियास पानायियोटौ के बेटे हैं और उनका एक खुद का एक्सपेन्सिव नाइटक्लब क्वीन सिटी है।
-
2.0 की रिलीजिंग के बाद से एमी जैक्सन छुट्टियां मना रही हैं। इसी बीच उनके पार्टनर ने रिंग पहनाकर उनकी लाइफ में एक और खुशी दे दी।
-
जॉर्ज से पहले एमी अपने को-स्टार प्रतीक बब्बर को डेट कर रहीं थीं लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिका।
-
एमी ने बॉलीवुड की महज 4 हिंदी फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई है।
-
एमी की पहली हिंदी फिल्म 'एक दीवाना था' है और इसके बाद वह अक्षय संग 'सिंग इज ब्लिंग' में दिखीं।
-
एमी ने Freaky Ali में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अरबाज के साथ काम किया है।
-
तमिल इंडस्ट्री में एमी जैक्सन ने तमाम फिल्में की हैं। रजनीकांत की फिल्म 2.0 में वह नीला के किरदार में दिखीं।
-
एमी अपने स्टायलिश अंदाज को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं।
