-
बॉलीवुड हिरोइनों के लाखों-करोड़ों दीवाने होते हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस तरसते हैं, लेकिन अफसोस उनके ख्वाबों में उन्हें कोई नजर नहीं आता। जी हां, बात हो रही है बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों जो ग्लैमरस और खूबसूरत होने के वाबजूद भी कंवारी है। कई अभिनेत्रियां तो बिना शादी के ही दुनिया से रुख्सत हो गईं।
पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन का विक्रम भट्ट और रणदीप हुड्डा सहित कुछ अफेयर रह चुके हैं। सुष्मिता 40 साल की हो गई हैं, लेकिन अब अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी प्रीति जिंटा 41 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी उनको परफेक्ट पार्टनर की तलाश है। हालांकि बीच बिजनेस मैन नेस वाडिया से भी उनका लंबे समय तक अफेयर चला लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। हाल ही खबर आई थी कि प्रीति अपने से 10 साल छोटो फाइनेंशियल एनालिस्ट जीन गुडइनफ को इन दिनों डेट कर रही हैं। लेकिन शादी के बारे में प्रिटी की ओर से अभी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। -
42 साल की बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर अपनी सेक्सी इमेज और बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं। वैसे तो इनका नाम राम गोपाल वर्मा के साथ काफी दिनों तक जुड़ा रहा, लिहाजा यही वजह रही कि उन्होंने उर्मिला को अपनी कई फिल्मों में ऑफर दिए लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। ये भी अभी कवांरी है।
-
कहो ना प्यार है और गदर जैसी फिल्में करने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल भी 39 साल की हो गई हैं लेकिन उन्हें अब तक कोई लाइफ पार्टनर नहीं मिला। अमीषा के लव अफेयर के चर्चे फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ सुनने में आए।
कवारे रहते हुए भी तबू को फिल्मों में मां की भूमिका मिलती है। बीते साल हैदर और दृश्यम 45 साल की तबू अभी भी एक्टिंग अच्छी करती हैं लेकिन अफसोस उनके जीवन में कोई हमसफर अब तक नहीं है। तब्बू की सगाई साजिद नाडियावाला से हुई थी जो बाद में टूट गई क्योंकि वो साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन को पसंद करती थी। लेकिन अब वे नानार्गुजन से शादी करती हैं या नहीं ये तो वहीं जाने। फिलहाल तो सिंगल ही हैं। 37 साल क्रोस तो बिपाशा ने भी कर लिए। डिनो मोरिया, जॉन अब्राहम के साथ अफेयर में रहीं बिपाशा इन दिनों करण सिंह ग्रोवर को डेट कर रही हैं लेकिन शादी किससे करेंगी और कब करेंगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। -
वैसे सही मायने में देखा जाए तो उम्र तो नेहा धूपिया की भी कम नहीं है, पूरे 35 साल की हो चुकी है, लेकिन अब भी वे सिंगल हैं।
-
परिचय ने कहा कि नरगिस को हिंदी या पंजाबी बहुत अच्छी नहीं आती है। इसके चलते रिकॉर्डिंग के समय उन्हें कई टेक लेने पड़े।
जमाने की ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक नाम था परवीन बॉबी का। थीं। जिन्होंने शादी नहीं लेकिन अफेयर कई मैरिज एक्टर्स के साथ रहा। 40वीं और 50वीं सदी की मशहूर अभिनेत्री और गायिका सुरैया देव आनंद से प्यार करती थीं और शादी करना चाहती थीं लेकिन उनका परिवार उनके खिलाफ था। जिसके चलते उनके परिवार ने सुरैया को देव आनंद से शादी नहीं करने दी जिसके लिए सुरैया ने अपनी परिवार को कभी माफ नहीं किया। सुरैया की मां ने चैरिटी अस्पताल में दम तोड़ दिया था लेकिन उस वक्त भी उन्होंने अपने प्यार से न मिलाने की सजा मां को दी और एक रुपए खर्च नहीं किया। -
आशा पारेख साल 1959 से 1973 तक बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। आशा ने कभी शादी नहीं की। खबरें ये भी आईं कि आशा का अपने शादीशुदा डायरेक्टर नसीर हुसैन से अफेयर था। सालों बाद आशा ने कहा कि लंबे अर्से तक उनका बॉयफ्रेंड था लेकिन अपने रिश्ते के बारे में आशा ने ज्यादा कुछ बताने से इंकार कर दिया।
-
नंदा अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल थीं। साल 1965 में जब नंदा फिल्म ‘जब-जब फूल खिले’ की शूटिंग कर रही थी तब उनके डायरेक्टर सूरज प्रकाश ने बताया कि एक महाराष्ट्रियन लेफ्टिनेंट कर्नल उन्हें पसंद करते थे और उनका रिश्ता नंदा की मां तक पहुंचाने को कहा था, लेकिन अंत में उस रिश्ते का कुछ नहीं हुआ। नंदा के भाई भी बहुत से रिश्ते घर लेकर आए थे लेकिन नंदा ने सबके लिए इंकार कर दिया। साल 1992 में नंदा की सगाई मनमोहन देसाई से की लेकिन बदकिस्मती से एक एक्सिडेंट में उनकी मौत हो गई और नंदा ने जिंदगी भर शादी नहीं की।
