-
वायरल किसे कहते हैं? एक वक्त था, जब कोई वायरस वाली बीमारी की चपेट में आ जाता था तो उसे वायरल कहते थे, लेकिन अब वायरल का मतलब उस कंटेंट या तस्वीर से है, जो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर काफी फेमस हो जाए। इस साल भी ऐसी हजारों तस्वीरें थीं, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। कुछ हादसों के शिकार लोगों की तो कुछ फोटोज बेहद फनी। आगे की स्लाइड्स में देखें वे 10 चुनिंदा फोटोज, जो 2015 में हमारे जेहन में बनी रहीं
-
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने हाल ही में एक फोटो जारी की, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित चेन्नई का हवाई दौरा करते नजर आए। पीआईबी ने इस तस्वीर में फोटोशॉप का इस्तेमाल किया, जिसके बाद ट्विटर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। बाद में पीआईबी ने यह फोटो हटा ली। (Source: Twitter)
-
टीवी पर्सनैलिटी ब्रूस जेनर ने एलान किया कि वे पुरुष नहीं महिला हैं और उन्होंने इस बदलाव को खुशी खुशी दुनिया के सामने कबूल किया। मैगजीन वैनिटी फेयर ने उनकी एक तस्वीर छापी, जिसका टाइटल था, कॉल मी कैथलीन। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर खूब शेयर हुई।
-
यह तस्वीर शेयर करने वालों ने बस यही सवाल सबके सामने रखा कि इसका असल में रंग क्या है? खूब सारे गेस किए गए, साथ ही यह फोटो भी चर्चित हो गई। (Source: Facebook)
-
प्लूटो ग्रह सोशल मीडिया पर काफी वक्त से चर्चा में रहा है। लेकिन नासा की ओर से शेयर की गई यह इमेज बहुत ज्यादा सुर्खियों में रही। इसकी वजह यह है कि इस फोटो में प्लूटो की सतह पर दिल जैसी आकृति नजर आना। (Source: NASA)
पेरिस पर हुए आतंकी हमले के बाद कनाडा के जर्नलिस्ट वरींदर की सुसाइड जैकेट पहनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ऑनलाइन लोगों को परेशान करने के लिए कुख्यात एक ग्रुप ने उनकी असली तस्वीर में छेड़छाड़ करके उन्हें पेरिस हमलों में संदिग्ध बताते हुए यह फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दी। (Source: Twitter) -
देश के कट्टरपंथी तत्वों पर चुटकी लेता हुआ यह पोस्टर फुरकान जावेद ने बनाया था। पोस्टर में बताया गया था कि 'बुरी लड़की' बनने के लिए क्या क्या किया जा सकता है? (Source: Facebook)
-
हंग्री के एक गांव में भागते हुए एक रिफ्यूजी और उसके बेटे को पैर में उलझाकर गिराने वाली एक महिला टीवी कैमरामैन को पूरी दुनिया में कोसा गया। बाद में इस जर्नलिस्ट को नौकरी से निकाल दिया गया।
-
यह फोटो किसी ने फेसबुक पर यह दावा करते हुए शेयर किया कि फूड ज्वाइंट केएफसी के खाने में यह तला हुआ चूहा मिला है। तस्वीर इतनी ज्यादा चर्चित हो गई कि खुद केएफसी को सामने आकर इसका खंडन करना पड़ा। (Source: Facebook)
-
दो मासूम बच्चों की यह फोटो इस साल मई में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान की बताकर शेयर की गई। तस्वीर के वायरल होने के बाद इसे खींचने वाले वाले वियतनामी फोटोग्राफर सामने आए। उन्होंने कहा कि फोटो 2007 में उत्तरी वियतनाम में खींची गई थी। (Source: Facebook)
-
सीरिया में गृहयुद्ध की वजह से बदतर होते हालात को इस तस्वीर से बेहतर ढंग से समझा जा सकता है।। यहां जब एक फोटोजर्नलिस्ट ने बच्ची की फोटो लेनी चाही तो उसने अपने दोनों हाथ ऊपर उठा लिए। बच्ची को लगा कि फोटो जर्नलिस्ट के हाथ में कोई हथियार है। तस्वीर 2012 की है, लेकिन इस साल मार्च में ट्वीट किए जाने के बाद यह वायरल हो गई। (Source: Reddit)