-

उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से 2024 के चुनाव में जीतकर सांसद बनीं प्रिया सरोज इस समय सुर्खियों में हैं। 25 साल की उम्र में लोकसभा चुनाव जीतने वाली प्रिया सरोज, भारत की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं। लेकिन हाल ही में उनके और भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की खबरों ने खूब चर्चा बटोरी है। ऐसे में चलिए जानते हैं प्रिया और रिंकू कितने पढ़े-लिखे हैं। (Photo Source: @ipriyasarojmp/Instagram)
-
प्रिया सरोज ने अपनी स्कूली पढ़ाई नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टिट्यूट से की।इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की डिग्री प्राप्त की। (Photo Source: @ipriyasarojmp/Instagram)
-
प्रिया ने अपनी उच्च शिक्षा जारी रखते हुए नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ लॉ (LLB) की पढ़ाई पूरी की। प्रिया सरोज की शिक्षा और उनके राजनीतिक करियर में सफलता यह साबित करती है कि उन्होंने हमेशा अपने लक्ष्य को गंभीरता से लिया है और अपनी मेहनत से खुद को साबित किया है। (Photo Source: @ipriyasarojmp/Instagram)
-
जहां प्रिया सरोज का जीवन एक सफल शैक्षिक यात्रा रही है, वहीं दूसरी ओर रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर एक संघर्ष की कहानी है। रिंकू सिंह, जो अब भारतीय क्रिकेट टीम और IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं, एक गरीब परिवार से आते हैं। (Photo Source: @rinkukumar12/Instagram)
-
उनके पिता, खाचंद्र सिंह, एक एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर थे और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए रिंकू ने क्रिकेट को अपनी जिंदगी बनाने का निर्णय लिया। (Photo Source: @rinkukumar12/Instagram)
-
रिंकू सिंह ने अपनी पढ़ाई के दौरान कक्षा 9 में फेल होने के बाद क्रिकेट के प्रति अपनी लगन को प्राथमिकता दी और अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए स्कूल छोड़ दिया। (Photo Source: @rinkukumar12/Instagram)
-
इस संघर्ष के बावजूद, उन्होंने क्रिकेट में अपना नाम बनाया और आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरीं। (Photo Source: @rinkukumar12/Instagram)
-
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज दोनों अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर चुके हैं, लेकिन उनके बीच सगाई या रिश्ते की खबरों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। (Photo Source: @ipriyasarojmp/Instagram)
-
प्रिया सरोज के परिवार ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। प्रिया सरोज के पिता ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह सारी बातें बेबुनियाद और गलत हैं। (Photo Source: @rinkukumar12/Instagram)
-
फिलहाल, इन दोनों की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यदि यह सच है, तो यह एक दिलचस्प मेलजोल होगा, जिसमें एक सांसद और एक क्रिकेटर की जोड़ी दिखेगी। (Photo Source: @ipriyasarojmp/Instagram)
(यह भी पढ़ें: क्या आपने कभी देखी है दुश्मन से प्यार करने की कहानी? ये 10 K-Drama आपको जरूर आएंगे पसंद)