-
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'XXX' द रिटर्न ऑफ जैंडर कैज' के सेट की तस्वीरें वायरल हुई हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पहली बार हॉलीवुड फिल्म में कदम रखने जा रही हैं। ‘ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ फिल्म में दीपिका हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल के साथ नजर आएंगी। (Image-Youtube)

वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक फिल्म की तस्वीरों को हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने सोशल साइट फेसबुक पर पर शेयर किया है। (Image-Youtubee) 
इस फोटो में विन को बिकनी पहने हुई एक लड़की के साथ मोटरबाइक पर बैठे देखा जा रहा है। 
फोटो शेय़र करते हुए अभिनेता विन ने फोटो साझा करते हुए लिखा, 'साउंड स्टेज पर पहला दिन…जैंडर।' (Image-Youtube) 
एक अन्य फोटो में विन को फिल्म के अन्य सदस्यों के साथ सेट पर मजे करते हुए देखा जा रहा है। (Image-Youtube) 
एक अन्य फोटो में विन को फिल्म के अन्य सदस्यों के साथ सेट पर मजे करते हुए देखा जा रहा है। (Image-Youtube) 
इस फिल्म के लिए दीपिका खुद को तैयार कर रही हैं। वह भी जिम में अभ्यास करते हुए फोटो और वीडियो साझा करती रहती हैं। (Image-Youtube) 
'एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जैंडर कैज' 2017 में रिलीज होगी। (Image-Youtube)