-
दुनिया की सबसे छोटी महिला भारत से हैं। नाम है- ज्योति अमागे। वह महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली हैं। 24 साल की ज्योति दो फुट छह इंच की हैं। शुक्रवार को उनकी मुलाकात दुनिया के सबसे लंबे इंसान से हुई। हम बात कर रहे हैं सुल्तान कोसेन (34) की। तुर्की का रहने वाला यह शख्स आठ फुट एक इंच का है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सुल्तान का नाम उन 10 लोगों में शुमार है, जो आठ फुट से लंबे हैं। ज्योति और सुल्तान की भेंट मिस्र के गीजा शहर में एक फोटोशूट के लिए हुई थी। दोनों को ही मिस्र पर्यटन प्रचार बोर्ड ने आमंत्रित किया था, ताकि उनके देश के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। ज्योति और सुल्तान की मुलाकात के साथ उनकी साथ में खिंचाई गई तस्वीरें भी चर्चा का विषय बन रही है। लोग जमकर दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पसंद कर रहे हैं और उन्हें शेयर कर रहे हैं।
-
सुल्तान ने साल 2009 में दुनिया के सबसे लंबे इंसान होने का खिताब अपने नाम किया था। उनकी लंबाई पिट्चरी जियांटिज्म के कारण एकदम से बढ़ गई थी।
-
उधर, ज्योति एकोंड्रोप्लेसिया का सामाना कर रही थीं, जिसके कारण उनकी लंबाई नहीं बढ़ी। उनकी हाइट दो साल के बच्चे की औसत लंबाई से भी कम रह गई।
-
ज्योति ने लेकिन अपनी कम लंबाई को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया, बल्कि उन्होंने इसी को अपनी पहचान का जरिया बनाया। उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी महिला होकर 'बिग बॉस' और 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' सरीखे रिएलिटी शो में अपनी जगह बनाई।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सुल्तान की मुलाकात किसी काफी छोटे कद के इंसान से मुलाकात हुई हो। ज्योति से मिलने से पहले साल 2014 में सुल्तान की मुलाकात चंद्र बहादुर डांगी से लंदन में हुई थी। (सभी तस्वीरें: एपी/अमर नाबिल/गिनीज बुक/ज्योति अमागे)