-
संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया। राज्यसभा में तीन तलाक को लेकर तापमान बढ़ा रहा। सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद एक दूसरे पर बेहद आक्रमक नजर आए। तो वहीं सदन के बाहर अलग अलग दल के सांसद दोस्ताना अंदाज में आपस में बातचीत करते कैमरे में कैद हुए। वैसे उम्मीद थी की लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा से भी तीन तलाक पर रोक लगाने वाले इस बिल को हरी झंडी मिल जाएगी। लेकिन विपक्ष के बिल में संशोधन की मांग के चलते ये बिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाया। जबकि लोकसभा में इस बिल को लगभग सभी पार्टियों के समर्थन से पास किया गया था। आगे की स्लाइड्स में देखिए सदन के बाहर अलग अंदाज में सासंद…
-
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और ए के एंटनी आपसे में बात करते हुए। (Express photo by Anil Sharma)
-
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जब सांसद सत्यपाल सिंह के आगे हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया तो उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। Express photo by Anil Sharma)
-
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू से आए एनजीओ कार्यकर्ताओं से बात करते हुए। (Express photo by Anil Sharma)
-
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद संसद की तरफ बढ़ते हुए। (Express photo by Anil Sharma)
-
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यंन्त्री जयंत सिन्हा पत्रकारों से बात करते हुए। (Express photo/Praveen Jain)
-
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम संसद से बाहर निकलते हुए। (Express photo/Praveen Jain)
-
रामविलास पासवान और कलराज मिश्र संसद से बाहर आपस में बातचीत करते हुए। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
राजनाथ सिंह और रमेश बिदुरी संसद के बाहर आपस में बात करते हुए। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
कांग्रेस सांसद शशि थरूर और अपने दल की सांसद अनुप्रिया पटेल आपस में बातचीत करते हुए। (Express Photo by Tashi Tobgyal)