-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (5 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले बीजेपी के 14 प्रत्याशियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में जीत हासिल करने वाले सभी कैंडिडेट से भी मुलाकात की। बता दें कि इस अमेठी में कांग्रेस का एक भी कैंडिडेट जीत हासिल नहीं कर सका है। अमेठी में नगरपालिका की दो सीटें हैं गौरीगंज और जायस। इसके अलावा यहां दो नगर पंचायत की सीटें हैं। ये सीटे हैं अमेठी और मुसाफिरखाना। इनमें से किसी भी सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं जीता है। जायस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है। अमेठी नगर पंचायत की सीट पर बीजेपी की चंद्रमा देवी 1035 वोटों से जीती हैं। इसके अलावा मुसाफिरखाना नगर पंचायत पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है। पीएम मोदी ने अमेठी नगर पंचायत का चुनाव जीतने वाली चन्द्रमा देवी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अमेठी में विकास ना होने की वजह से वह उनकी नाराजगी देख समझ सकते हैं, साथ ही पीएम मोदी अमेठी के विकास के लिए चन्द्रमा देवी के समर्पण के भी कायल हैं। (Photo-twitter/narendramodi)
-
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने जायस नगर पालिका परिषद में जीतने वाले बीजेपी कैंडिडेट महेश प्रताप सोनकर से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि महेश प्रताप सोनकर को अमेठी की सेवा करने के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं। (Photo-twitter/narendramodi)
-
पीएम मोदी ने मुसाफिरखाना से चुनाव जीतने वाले ब्रिजेश से भी मुलाकात की है। पीएम मोदी ने लिखा कि ब्रिजेश जी अमेठी के कायापलट करने को तैयार हैं। (Photo-twitter/narendramodi)
-
संगम नगरी इलाहाबाद की मेयर चुनी गईं अभिलाषा गुप्ता से भी पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की, और कहा कि इस महान शहर की सेवा करने की उनकी लगन से वे काफी प्रभावित हैं। (Photo-twitter/narendramodi)
-
पीएम नरेंद्र मोदी 31 साल की युवा मेयर नूतन राठौर से मिले। नूतन राठौर ने फिरोजाबाद से मेयर का चुनाव जीता है। (Photo-twitter/narendramodi)
-
पीएम मोदी ने लखनऊ की पहली महिला मेयर बनने वाली संयुक्ता भाटिया से मुलाकात की। (Photo-twitter/narendramodi)
पीएम मोदी ने सहारनपुर के मयेर के लिए चुने गये संजीव बालिया से मुलाकात कर कहा कि वे सबका सात सबका विकास के एजेंडे के तहत काम करेंगे। पीएम मोदी ने लखनऊ की पहली महिला मेयर बनने वाली संयुक्ता भाटिया से मुलाकात की। (Photo-twitter/narendramodi) प्रधानमंत्री ने अपने यहां आए सारे मेहमानों से मुलाकात की और तस्वीरें जारी की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। पीएम ने कहा कि सारे चयनित जनप्रतिनिधि उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे। (Photo-twitter/narendramodi)