-
यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘BeerBiceps’ के नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ विवाद में कानूनी संकट का सामना कर रहे हैं। (Photo Source: @BeerBicepsGuy/X)
-
इस मामले में उनके वकील के रूप में बॉम्बे हाई कोर्ट के जाने-माने एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए हैं। (Photo Source: Social Media)
-
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अल्लाहबादिया के खिलाफ दर्ज कई FIR को रद्द करने की मांग की और मामले की तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। (Photo Source: Express Archive)
-
कौन हैं अभिनव चंद्रचूड़?
अभिनव चंद्रचूड़ एक प्रतिष्ठित वकील और लेखक हैं, जो बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। वे भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ के पुत्र हैं। (Photo Source: Social Media) -
अभिनव ने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री (LLB) प्राप्त की और इसके बाद हार्वर्ड लॉ स्कूल से मास्टर ऑफ लॉ (LLM) पूरा किया। (Photo Source: Social Media)
-
उन्होंने स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल से डॉटर ऑफ द साइंस ऑफ लॉ (JSD) की उपाधि प्राप्त की, जहां वे फ्रैंकलिन फैमिली स्कॉलर भी थे। (Photo Source: Social Media)
-
अभिनव ने अपने करियर की शुरुआत अमेरिका में एक प्रतिष्ठित लॉ फर्म गिब्सन, डन एंड क्रचर (Gibson, Dunn & Crutcher) में एक एसोसिएट अटॉर्नी के रूप में की। (Photo Source: Social Media)
-
2014 से वे बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं और संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। (Photo Source: Express Archive)
-
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद में उनकी भूमिका
रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य यूटूबर्स के खिलाफ कई राज्यों में FIR दर्ज हुई हैं, जिसमें असम और महाराष्ट्र की पुलिस सक्रिय रूप से जांच कर रही है। अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की कि इन FIR को रद्द किया जाए। (Photo Source: Social Media) -
उन्होंने कोर्ट में तर्क दिया कि अल्लाहबादिया को असम पुलिस द्वारा तलब किया गया है, जिससे उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता प्रभावित हो रही है। (Photo Source: Social Media)
-
राइटिंग्स और स्कॉलरशिप
अभिनव चंद्रचूड़ केवल एक वकील ही नहीं, बल्कि एक प्रसिद्ध लेखक और कांस्टीट्यूशनल लॉ एक्सपर्ट भी हैं। उनके द्वारा लिखी गई प्रमुख किताबें:
1. Republic of Rhetoric: Free Speech and the Constitution of India (2017)
2. Supreme Whispers: Conversations with Judges of the Supreme Court of India 1980-1989 (2018)
(Photo Source: penguin.co.in) -
इसके अलावा, उन्होंने भारतीय संविधान और न्यायिक व्यवस्था से जुड़े कई रिसर्च पेपर और लेख प्रकाशित किए हैं। (Photo Source: Social Media)
-
पर्सनल और फैमिली लाइफ
अभिनव एक प्रतिष्ठित न्यायिक परिवार से आते हैं। उनके पिता, न्यायमूर्ति DY चंद्रचूड़, भारत के 50वें चीफ जस्टिस रहे हैं। (Photo Source: Express Archive) -
उनके दादा, जस्टिस यशवंत विष्णु चंद्रचूड़, देश के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले चीफ जस्टिस थे। (Photo Source: Express Archive)
-
अपने पिता के मुख्य न्यायाधीश रहने के दौरान, अभिनव ने सुप्रीम कोर्ट में कोई भी केस नहीं लड़ा, ताकि न्यायिक निष्पक्षता बनी रहे। उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में ही अपनी वकालत जारी रखी। (Photo Source: Express Archive)
(यह भी पढ़ें: 15 से 21 फरवरी तक मनाया जाता है Anti-Valentine’s Week, किक डे से ब्रेकअप डे तक, जानें इन 7 दिनों का मतलब)
