-
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को भारी बहुमत मिलने के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। शपथ ग्रहण के बाद से ही विधायकों की सैलरी बननी शुरू हो जाएगी और साथ ही कई सारी सुविधाएं भी उन्हें मिलने लगेंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे अधिक सैलरी किस राज्य के विधायकों को मिलती है। आइए जानते हैं: (Photo: Indian Express) नेता से व्यापारी तक, क्या करते हैं लालू प्रसाद यादव के सातों दामाद और कौन हैं दोनों बहू
-
भारत के अलग-अलग राज्यों में विधायकों की सैलरी और भत्तों में काफी अंतर है। कुछ राज्यों के विधायकों को ज्यादा तनख्वाह मिलती है तो कई राज्य ऐसे हैं जहां के MLAs को काफी कम सैलरी मिलती है। (Photo: Indian Express)
-
1- तेलंगाना
सबसे अधिक वेतन पाने वाले विधायक तेलंगाना राज्य के हैं। यहां के विधायकों को वेतन, भत्ता और अन्य सुविधाएं सहित लगभग 2.5 लाख रुपये प्रति माह सैलरी मिलती है। (Photo: Indian Express) -
2- दिल्ली
दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां के विधायकों की मासिक तनख्वाह 2.1 लाख रुपये के करीब है। इसमें तनख्वाह के अलावा भत्ता, आवास और सरकारी वाहन शामिल है। (Photo: CMO Delhi/FB) बिहार के विधायकों को कितनी मिलेगी सैलरी? कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं -
3- महाराष्ट्र
विधायकों सबसे अधिक सैलरी मिलने के मामले में महाराष्ट्र के MLAs तीसरे स्थान पर है। यहां के विधायकों को लगभग 2 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलती है जिसमें टेलीफोन, स्टाफ अलाउंस, यात्रा, सरकारी आवास और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। (Photo: CMOMaharashtra/FB) -
4- उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के विधायकों को प्रति माह करीब 1.87 लाख रुपये वेतन मिलती है जिसमें भत्ते और सरकारी सुविधाएं शामिल हैं। (Photo: Chief Minister Office Uttar Pradesh/FB) -
5- कर्नाटक
कर्नाटक के विधायकों को 1.6 लाख रुपये प्रति माह सैलरी मिलती है। इसमें भी भत्ते, यात्रा खर्च, सरकारी आवास और अन्य सुविधाएं शामिल है। (Photo: Indian Express) रोजगार, मुफ्त बिजली से मेट्रो तक, NDA को अब पूरे करने होंगे 10 सबसे बड़े वादे -
6- बिहार
बिहार के विधायकों की प्रति माह तनख्वाह की बात करें तो उन्हें करीब 1.5 लाख रुपये वेतन मिलती है। जिसमें फ्री मेडिकल, टेलीफोन, यात्रा, आवास और अन्य भत्ते शामिल हैं। -
7- हरियाणा
हरियाणा के विधायकों को भी प्रति माह 1.5 लाख रुपये वेतन मिलती है जिसमें भत्ते और सुविधाएं शामिल हैं। (Photo: CMO Haryana/FB) RJD, NDA, JDU के बड़े नेताओं के पास कौन-कौन सी है डिग्री, कितने पढ़े लिखे हैं