-
इजरायली सेना की ओर से दावा किया गया है कि उसने हिजबुल्लाह के चीफ शेख हसन नसरल्लाह को मार दिया है। हिजबुल्लाह के लिए ये काफी बड़ा झटका है। ऐसे में आइए जानते हैं कैसे इजरायल ने नसरल्लाह को मारा और ये कौन था। (Photo: Reuters)
-
कैसे मारा गया?
वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की रात उत्तर पूर्वी लेबनान के बेरूत के दाहिता इलाके में इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने टार्गेटेड अटैक किया। IDF को खबर मिली थी हिजबुल्लाह के कई बड़े नेता यहां मौजूद हैं जिसमें हसन नसरल्लाह भी शामिल है। (Photo: Reuters) -
अंडरग्राउंड था ठिकाना
इसके बाद इजरायली एयरफोर्स ने फाइटर जेट्स से सीधे हिजबुल्लाह के इस हेडक्वार्टर को निशाना बनाया। हिजबुल्लाह ने ये हेडक्वार्टर बेरूत के दाहिता इलाके में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग के नीचे अंडरग्राउंड में बनाया था। (Photo: AP) -
पूरा हेडक्वार्टर तबाह
इजरायली डिफेंस फोर्सेज के अनुसार इजरायली सेना ने उस पूरे हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया जिसमें हिजबुल्लाह चीफ के साथ ही उसकी बेटी और कई लोग मारे गए हैं। (Photo: Reuters) -
कहां का था नसरल्लाह
शेख हसन नसरल्लाह का जन्म 1960 में बेरूत के बुर्ज हम्मोद में हुआ था। बीबीसी की मानें तो हसन नसरल्लाह ने साल 1975 में लेबनान में ‘अमाल मूवमेंट’ में पहली बार हिस्सा लिया। इसके बाद साल 1982 में इजरायल ने जब लेबनान पर हमला किया तो एक नया संगठन ‘इस्लामी अमाल’ बना जिसे ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से समर्थन मिला और बाद में यही हिजबुल्लाह बन गया। (Photo: Reuters) -
अमेरिका और सोवियत यूनियन को मानता था सबसा बड़ा दुश्मन
हिजबुल्लाह ने साल 1985 में आधिकारिक तौर पर अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए अमेरिका और सोवियत यूनियन को अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया। हसन नसरल्लाह को संगठन के लिए रिक्रूटमेंट से लेकर ट्रेनिंग तक का जिम्मा मिल गया और अब्बास अल मूसावी (1982) मौत के बाद उसके हाथों में ग्रुप की कमान भी आ गई। (Photo: Reuters) -
जब इजरायल को हटना पड़ा था पीछे
सन 1992 में हिजबुल्लाह का हसन नसरल्लाह चीफ बनते ही मूसावी की मौत का बदला लेने के लिए तुर्की में इजरायली एंबेसी पर हमले करवाया साथ ही इजरायल पर रॉकेट अटैक भी करवाया था। इसके बाद 2000 में हिजबुल्लाह और इजरायली सेना में लड़ाई हुई जिसमें दक्षिणी लेबनान से इजरायल को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद नरसल्लाह ने ऐलान किया कि इजरायल को युद्ध में हराने वाला ये अरब का पहला संगठन है और अब वो रुकने वाला नहीं है। (Photo: Reuters) -
इसके बाद भड़क गया था इजरायल
2000 की जंग के बाद साल 2006 तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसी दौरान इजरायली सीमा में घुसकर हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने दो इजरायल सैनिकों को किडनैप पर हत्या कर दिया। इसके बाद इजरायली एयर फोर्स ने बेरूत में स्ट्राइक की जिसमें 1200 से अधिक लेबनानी मारे गए। ये जंग करीब 34 दिन चली थी जिसमें इजरायल हाथ धोकर नसरल्लाह के पीछे पड़ गया और उसके कई ठिकानों अटैक किया। हालांकि, नसरल्लाह बच निकला था और तब से इजरायल उसकी तलाश में था जो अब खत्म हुआ है। (Photo: Reuters)