-
ताज महल को लेकर की गई टिप्पणी की वजह से बीजेपी विधायक संगीत सोम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया के एक धड़े ने ट्विटर पर ताज महल विवाद को लेकर ना केवल संगीत सोम का बल्कि अन्य कई नेताओं का भी मजाक बनाया है। ट्विटर पर #TajMahalTwitter के साथ गाय की एक फोटो पोस्ट की गई और कहा गया कि यह योगी जी की अपने पेरेंट्स के साथ की दुर्लभ फोटो।
-
#TajMahalTwitter के साथ ही गुरमीत राम रहीम की भी एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा गया, 'बेहम मुमताज के साथ सम्राट शाहजहां की ताज महल के अंदर की बेहद दुर्लभ तस्वीर।'
-
ताज महल की आगरा फोर्ट से ली गई एक फोटो पोस्ट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'आगरा के किले से ताज महल का दृश्य। संगीत सोम के गुम हो चुके मार्बल्स की याद में शेयर की गई तस्वीर।'
केरसिया रंग के ताज महल की फोटो पोस्ट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'बस एक बार गौमुत्र से ताज महल को धोकर देखो, इसका रंग केसरिया हो जाएगा।' साथ ही फोटो पर लिखा गया कि ताज महल को केसरिया पत्थरों से बनाया गया था, लेकिन मुगलों ने इसे ब्लीच कर दिया था। -
इन लोगों द्वारा अपनी गलती स्वीकारने के बाद सीआईएसएफ ने उन्हें छोड़ दिया।
