-
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता और आयुष शर्मा अपने बेटे आहिल को घर ले आएं हैं। (Instagram)
-
हाल ही में एक फोटो सामने आई है जिसमें आयुष शर्मा अपने बेटे आहिल को बाहों में थामे हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। (Instagram)
-
आयुष-अर्पिता जब बेटे आहिल को लेकर घर आए तो मीडिया के सामने पोज देते दिखे। (Instagram)
-
आयुष बेटे को बेबी क्रिब में लिए हुए थे और अर्पिता उनके साथ खड़ी। (Instagram)
अर्पिता ने इस फोटो के नीचे कैप्शन लिखा है- My World,My Life,My Strength,My Happiness,My Everything…. बीते दिनों सलमान खान ने भी अपने नवजात भांजे आहिल के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक बहुत प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी। (Instagram) गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा हाल में एक बेटे की मां बनी थी, अब वह अस्पताल से घर आ चुकी हैं। अर्पिता ने आयुष शर्मा के साथ 2014 में शादी की थी। दोनों पहली बार माता पिता बने हैं। (Instagram) आहिल के दुनिया में आने से जितने खुश आयुष और अर्पिता हैं तो उसते ही खुश मामूजान सलमान भी हैं। (Instagram) -
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता और आयुष शर्मा अपने बेटे आहिल को देख सलमान इतने खुश हुए कि उन्हें एक करोड़ की BMW उपहार में डाली।
बहन अर्पिता के मां बनने से सलमान के परिवार में बेहद खुशी का माहौल है। ये फोटो अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की और कैप्शन में लिखा- Memories forever , feel truly blessed. (Instagram) -
आहिल को गोद में लिए पिता आयुष शर्मा (Instagram)
