-
विजय माल्या एक बार फिर से चर्चा में हैं। उम्मीद है कि ऋण वसूली अधिकरण (डीआरटी) सोमवार (7 मार्च) को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अर्जी पर फैसला सुनाएगा कि विजय माल्या को डिआजियो से मिले 7.5 करोड़ डॉलर पर पहला अधिकार किसका है। एसबीआई ने अपनी अर्जी में कहा है कि इस रकम पर सबसे पहला हक उसका है। क्योंकि माल्या ने बैंक का कर्ज नहीं चुकाया है। माल्या पर लगभग 7000 करोड़ का कर्ज है जिसे चुकाने के लिए पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी काफी संपत्ति नीलाम की है। इसी में शामिल है माल्या की Airbus A319 jet (स्रोत एक्सप्रेस फोटो)
-
2006 Airbus A319 jet जिसका पंजीकरण VT-VJM है, उम्मीद है कि सेवा कर विभाग (सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट) बकाए राशि के भुगतान के लिए 370 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाले इस एयरबस जेट को नीलाम करने की तैयारी कर रही है। (स्रोत एक्सप्रेस फोटो)
-
दो क्रू मेंबर सहित 22 पैसेंजर की क्षमता वाला यह एयरक्राफ्ट को सीजे लीडिंग (सेमेन) ने खरीदा था और इसे किंगफिशर को लीज पर दिया था। (स्रोत एक्सप्रेस फोटो)
-
माल्या इस जेट के जरिए ज़्यादातर अमेरिका ओर लंदन जाया करते थे और इस दौरान वे सिर्फ एक जगह फ्यूल के लिए रुकते थे। (स्रोत एक्सप्रेस फोटो)
-
नए Airbus A319 एयरक्राफ्ट की कीमत लगभग 90 मिलियन डॉलर है। माल्या का एयरक्राफ्ट काफी पुराना है और इसी वजह से उसकी कीमत नए एयरक्राफ्ट के मुकाबले काफी कम है। (स्रोत एक्सप्रेस फोटो)
-
इस एयरक्राफ्ट जेट को VT-VJM द्वारा संचालित किया जाता था और इसकी मेंटेनेंस की जिम्मेदारी किंगफिशर एयरलाइंस की थी। इसमें एक पूरा बेडरूम और शावर भी है। (स्रोत एक्सप्रेस फोटो)
-
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन को फिलहाल किंगफिशर की ब्रांडिंग के बिना यूबी ग्रुप के लोगों के साथ इंस्तेमाल किया जा रहा है। यहां तक कि रेडियो कॉल साइन Kingfisher 11 भी बंद कर दिया गया है। (स्रोत एक्सप्रेस फोटो)
-
साल 2013 में सेवा कर विभाग (सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट) ने माल्या के निजी जेट और पांच एटीआर प्लेन को जब्त कर लिया था। (स्रोत एक्सप्रेस फोटो)
-
किंगफिशर एयरलाइन का साल 2011 से 370 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कर्ज बाकी है। (स्रोत एक्सप्रेस फोटो)
-
रिलांयस इंडस्ट्री के सीएमडी मुकेश अंबानी ऐसे दूसरे भारतीय हैं जिनके पास अपना प्राइवेट एयरबस Airbus A319 है। अंबानी के Airbus A319 में सैटेलाइट टीवी, म्यूज़िक सिस्टम, गेम कंसोल के साथ केबिन और ऑफिस की भी सुविधा है। (स्रोत एक्सप्रेस फोटो)