-
एक यूक्रेनियन स्नाइपर अमीना ओकुयेवा की सोमवार (30 अक्टूबर) को राजधानी क्यिव में हत्या कर दी गई। हमले में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की हत्या की कोशिश करने वाला उसका पति एडम ओस्मायेव घायल हो गया। पति-पत्नी एक गांव के किनारे रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहे थे कि झाड़ियों से उनकी कार पर गोलियां बरसने लगीं। (All Photos: Facebook)
-
डेली मेल के मुताबिक, हमले के बाद जिंदा बचे ओस्मायेव ने कहा, ''उसे सिर में गोली लगी। मैं जितनी तेज दौड़ा सकता था उतनी तेज कार चलाकर भाग। मुझे कुछ नहीं पता, इंजन पर भी गोली लगी थी। मैंने उसे (अमीना) फर्स्ट एड देने की कोशिश की मगर उसे सिर में गोली मारी गई थी।''
-
ओस्मायेव को पैर में गोली लगी है, उसने रूस को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह पिछले सप्ताह हुए कार बम धमाके से जुड़ा है जिसमें यूक्रेनी सांसद घायल हो गए थे।
-
इस जोड़े की हत्या की कोशिश का यह पहला वाकया नहीं है। 1 जून को, दोनों खुद को एलेक्स वर्नर नाम का फ्रेंच पत्रकार बता रहे शख्स के साथ कार में थे। एक समय उसने कहा कि गाड़ी रोको ताकि वह अपने संपादकों द्वारा भेजा गया तोहफा उन्हें दे सके। ओकुयेवा ने तब कहा था कि 'जब उसने डिब्बा खोला तो मैंने ग्लॉक पिस्टल देखी। उसने फौरन उठाकर एडम पर गोलिया चलानी शुरू कर दीं।'' इसके बाद अमीना ने अपनी बंदूक निकालकर हमलावर पर तीन फायर झोंक दिए।
-
2012 में ओस्मायेव पर पुतिन की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था। उसे फरवरी 2012 में क्यिव से अवैध विस्फोटक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे 2014 में कस्टडी से रिहा किया गया था।
-
ओकुयेवा और ओस्मायेव दोनों मुस्लिम हैं और यूक्रेन में दोनों को हीरो की तरह देखा जाता है।
-
ओकुयेवा ने हिजाब पहनकर जंग जड़ी और सेना में मर्दों व महिलाओं के बीच समानता की बात की।
-
यूक्रेन में 2014 के बाद से मशहूर हस्तियों की हत्या की 13 और कोशिशें हो चुकी हैं।