-

देश के तमाम राजनेता ऐसे रहे हैं जिन्होंने ताउम्र शादी नहीं की। वहीं कुछ राजनेता ऐसे भी हैं जिनकी शादी का इंतजार कई लोगों को है। देश के कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्होंने सांसद बनने के बाद ही ब्याह रचाया। आइए डालते हैं ऐसे ही 5 चर्चित राजनेताओं पर एक नजर:
-
अभिनेत्री से नेता बनने वालीं नुसरत जहां साल 2019 में पहली बार लोकसभा पहुंचीं। नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से टीएमसी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता। चुनाव जीतने के लगभग महीने भर बाद ही 19 जून को नुसरत ने प्रेमी निखिल जैन से शादी रचा। (Photo: Nusrat Jahan Instagram)
-
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला साल 2014 में सांसद बन लोकसभा पहुंचें। सांसद बनने के बाद उन्होंने साल 2017 में मेघना अहलावत से शादी रचाई। (Photo: Social Media)
-
वरुण गांधी साल 2009 में पीलीभीत से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा पहुंचे। सांसद बनने के बाद 6 मार्च 2011 को वरुण गांधी ने यामिनी रॉय चौधरी संग काशी में सात फेरे लिए। (फोटो: Agency)
-
पीए संगमा की बेटी अगाथा संगमा पहली बार साल 2008 में सांसद बनीं। 2009 और 2014 में फिर से वह लोकसभा पहुंची। 21 नवंबर 2019 को अगाथा संगमा ने डॉ. पैट्रिक रोंगमा मारक से शादी रचा ली। (Photo: Konard Sangma Twitter)
-
मुलायम सिंह यादव कुनबे के तेज प्रताप यादव साल 2014 में यूपी के मैनपुरी से सांसद चुने गए। लोकसभा सांसद बनने के अगले साल ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी से ब्याह रचा लिया। (Photos: Social Media)