खुदरा कारोबार क्षेत्र की कंपनी रिलायंस रिटेल ने वेलेंटाइन-डे के मौके पर स्मार्टफोन लाइफ के दो विशेष संस्करण लांच करने की घोषणा की है, जिनकी कीमत 6399 रुपये एवं 7099 रुपये है। (express PHOTO) -
कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि वेलेंटाइन-डे के दिन यह स्मार्टफोन मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, जयपुर, कोच्चि एवं नागपुर में लांच किया जायेगा। (express PHOTO)
उसने कहा कि दोनों संस्करणों फ्लेम-1 एवं विंड-6 के पिछले हिस्से में ‘लव यू फॉरएवर’ संदेश भी खुदा होगा। फ्लेम-1 की कीमत 6399 रुपये तथा विंड-6 की 7099 रुपये होगी। कंपनी ने बताया कि दोनों संस्करणों में पांच मेगापिक्सल का फ्रंट एवं रियर कैमरा है। (express PHOTO) इनमें कंटीन्यूअस ऑटो फोकस, ब्यूटी मोड्स, क्रियेटिव फिल्टर्स, पैनोरमा शॉट, रेड आई डिटेक्शन, स्माइल-गेजर-ब्लक डिटेक्शन जैसे फीचरों समेत सी-मॉस सेंसर एवं 6-एक्स डिजिटल जूम दिया गया है। (express PHOTO) कंपनी इसके अलावा चुनिंदा कूपन भी दे रही है जो जियो मनी ऐप पर डिजिटली भेजा जायेगा तथा अगले छह महीने तक मान्य होगा। (express PHOTO) इसे मेनलैंड चाइना, हार्डरॉक कैफे, कैलिफोर्निया पिज्जा किचेन, कैफे कॉफी डे, उबर, यात्रा, मंत्रा, स्नैपडील, फर्न्स एंड पीटल्स एवं लुक तंत्रा जैसे विविध स्टोरों पर भुनाया जा सकेगा। (express PHOTO)
