-
दिवाली के दिन रविवार को सुबह 5 बजे के आस-पास उत्तराखंड के उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा में निर्माणाधीन टनल में बड़ा हादसा हो गया। टनल के अंदर भूस्खलन के कारण 40 मजदूर अंदर फंस गए हैं। (PTI Photo)
-
टनल हादसे को 24 घंटो से भी ज्यादा समय हो चुका है। फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है। (ANI Photo)
-
बचाव और राहत कार्यों में NDRF, SDRF और पुलिसकर्मियों की टीम जुटी हुई है। मौके पर पुलिस बलों के साथ एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है। (PTI Photo)
-
टनल के अंदर फंसे लोगों से वॉकी-टॉकी के जरिए संपर्क किया जा चुका है, फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित हैं। (PTI Photo)
-
डिजास्टर मैनेजमेंट के अनुसार, भूस्खलन के कारण मलबा गिरने से मजदूर टनल में लगभग 60 मीटर अंदर फंसे हुए हैं। जिसमें से 15 से 20 मीटर टनल को खोद लिया गया है। (PTI Photo)
-
टनल में फंसे लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलान का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी पाइपलाइन के जरिए कंप्रेसर की मदद से मजदूरों तक चने के पैकेट भी पहुंचाए गए हैं। (PTI Photo)
-
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे रक्षा दल के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य बहुत ही तेजी से चलाया जा रहा है। बचावकर्मी लगातार काम कर रहे हैं। हालांकि अभी अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में और ज्यादा वक्त लग सकता है। (ANI Photo)
