-
मंदिर में बजरंगबली के सामने शीश नवाये योगी सरकार के मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा, माथे पर तिलक, सिंदूरी ओढ़नी और गले में माला। ये वर्णन है उत्तर प्रदेश के सूचना तकनीक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा का। मोहसिन रजा शनिवार (31 मार्च) को हनुमान जयंती के मौके पर लखनऊ के अलीगंज स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर पहुंचे। मोहसिन रजा के मुताबिक इस मंदिर को लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह की माता आलिया बेगम ने बनवाया था। मोहसिन रजा ने यहां पूजा की और बजरंगबली का भोग लगाकर गरीबों में फल बांटा और लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मोहसिन रजा अकेले नहीं थे बल्कि उनके बच्चे भी मौजूद थे। (सभी तस्वीरें उनके ट्विटर अकाउंट से ली गई हैं)
-
लखनऊ के अलीगंज स्थित हनुमान जी का मंदिर भक्तों में काफी लोकप्रिय है। मंत्री मोहसिन रजा ने यहां पहुंचकर पुजारी से तिलक लगवाया।
-
मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की और प्रसाद भी चढ़ाया। मोहसिन रजा बजरंगबली का भोग भी लगाते दिखे।
-
मोहसिन रजा इस मौके पर अपने बेटे और बेटी के साथ मंदिर पहुंचे थे। तीनों ने बजरंगबली को प्रिय सिंदूरी रंग की ओढ़नी धारण कर रखी थी।
-
मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि यह मंदिर उनके पुरखों ने बनवाया है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर आज भी साम्प्रदायिक सौहार्द्र का प्रतीक है।
-
इस दौरान मंत्री मोहसिन रजा ने अपनी बेटी की एक जिद पूरी की और उन्हें अपने गोद में उठाकर उनसे मंदिर की घंटी बजवाई।
-
पूजा करने के बाद मोहसिन रजा ने बच्चों के बीच प्रसाद और फल बांटे। यहां पूजा करने के बाद मोहसिन रजा हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदिर भी गये और वहां भी पूजा अर्चना की।
