-
Bangladesh
अमेरिका ने अपने नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा न करने की सलाह ही है। इसके साथ ही बांग्लादेश में नियुक्त अमेरिका के गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह भी दी है। दरअसल, इस देश में पिछले कुछ दिनों से आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शन और झड़पें हो रही हैं जिसमें अब तक 400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।(REUTERS Photo) -
Venezuela
कैरेबियाई देश वेनेजुएला में नागरिक अशांति, तानाशाही की ओर झुकाव, लगातार आतंकवाद के खतरों और अमेरिका विरोधी भावना को देखते हुए अमेरिका ने वहां यात्रा न करने की सलाह दी है। (REUTERS Photo) -
Mexico
अमेरिका ने मेक्सिको के कुछ हिस्सों – कोलिमा, ग्युरेरो, मिचोआकेन, सिनालोआ, तमाउलिपास और ज़ाकाटेकास, में अपराध और अपहरण की घटनाओं के कारण यात्रा न करने की सलाह दी है। (REUTERS Photo) -
Russia
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया था। अमेरिका ने कहा था कि जो भी अमेरिकी नागरिक इस समय रूस में हैं उन्हें तुरंत देश छोड़ देना चाहिए। वहीं, जो नागरिक रूस जाने की योजना बना रहे हैं उन्हें भी वहां की ट्रेवल की योजना कैंसल करने की सलाह दी गई है। (REUTERS Photo) -
Belarus
रूस के पड़ोसी और उसके दोस्त बेलारूस में भी अमेरिका ने अपने नागरिकों को यात्रा न करने की सलाह दी है। (REUTERS Photo) -
Ukraine
यूक्रेन और रूस के बीच हुए युद्ध के बाद से ही अमेरिका ने अपने नागरिकों को यात्रा न करने की सलाह दी है। (REUTERS Photo) -
Syria
आतंकवाद, नागरिक अशांति, अपहरण या बंधक बनाने और आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट के जोखिम के कारण अमेरिकी नागरिकों को सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी है। गलत तरीके से हिरासत में लिए जाने के जोखिम के कारण अमेरिका ने अपने नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने के लिए कहा है। (REUTERS Photo) -
Iran
अमेरिका ने आतंकवाद, नागरिक अशांति, अपहरण और अमेरिकी नागरिकों की मनमानी गिरफ्तारी के जोखिम के कारण अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा न करने की सलाह दी है। (AFP Photo) -
Iraq
इजरायल और हमास के युद्ध के दौरान अमेरिका ने इराक में अपने नागरिकों को यात्रा न करने की सलाह दी थी। वहीं, आज के समय में आतंकवाद, अपहरण, आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट, नागरिक अशांति और मिशन इराक की अमेरिकी नागरिकों को सहायता प्रदान करने की सीमित क्षमता के कारण इराक की यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की है। (REUTERS Photo) -
Afghanistan
आतंकवाद, गलत हिरासत के जोखिम, नागरिक अशांति, अपहरण और अपराध के कारण अफगानिस्तान की यात्रा करने से अमेरिका ने अपने नागरिकों को मना किया है। (REUTERS Photo) -
Yemen
अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद, नागरिक अशांति, अपराध, स्वास्थ्य जोखिम, अपहरण, आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट और लैंडमाइंस के कारण यमन की यात्रा न करने की सलाह दी है। (REUTERS Photo) -
North Korea
नॉर्थ कोरिया में अमेरिकी नागरिकों की गिरफ्तारी और लंबे समय तक हिरासत में रहने का गंभीर जोखिम बना हुआ है। यहीं वजह है कि अमेरिका ने यहां अपने नागरिकों को यात्रा न करने की सलाह दी हुई है। (REUTERS Photo) -
Gaza
आतंकवाद और आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट के कारण अमेरिका ने अपने नागरिकों को गाजा में यात्रा न करने की सलाह दी है। (REUTERS Photo) -
Lebanon and Northern Israel
हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के कारण अमेरिका ने अपने नागरिकों को उत्तरी इज़राइल लेबनानी और सीरियाई सीमाओं के 2.5 मील के भीतर यात्रा न करने की सलाह दी है। (REUTERS Photo) -
India
अमेरिका ने अपने नागरिकों से भारत के मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान सीमा और देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों की यात्रा न करने की सलाह दी है। अपनी एडवाइजरी में अमेरिका ने कहा है कि आतंकवाद और नागरिक अशांति के कारण इन क्षेत्रों में यात्रा न करें। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा या पाकिस्तान को पहला गोल्ड मेडल जीताने वाले अरशद नदीम, जानिए कौन ज्यादा पढ़ा लिखा)