-
बैंक द्वारा लोगों की संपत्ति को सुरक्षित रखा जाए, यह बात तो समझ में आती है, लेकिन मुंबई के एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने बाहरी गेट पर कीलें लगा दी गईं, जो कुछ अटपटा-सा लगता है। यह मामला एचडीएफसी के फॉर्ट ब्रांच का है। सोशल मीडिया पर बैंक के बाहर लगीं इन कीलों की फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग बैंक द्वारा किए गए इस काम की आलोचना करते हुए बैंक से कह रहे हैं कि ये कीलें, बुजुर्ग, बच्चों और जानवरों के लिए हानिकारक हो सकती हैं, जो इन पर गिर सकते हैं।
इसी बीच, एक ट्विटर यूजर ने बैंक के बाहर लगी कीलों की फोटो डाली और उसने इस बारे में जो बताया, वह चौंकाने वाला था। इस यूजर ने बताया कि बैंक ने ये कीलें बेघर लोगों के लिए लगाई हैं, ताकि वे बैंक के बाहरी गेट के पास बनी जगह पर सो न सकें। (Photo Source: Twitter@simonmundy) -
इसके बाद अन्य लोगों ने भी यह बात सामने रखी कि यह सब बैंक ने केवल बेघर लोगों के लिए किया है। बैंक के इस कार्य की खूब आलोचना की जा रही है। (Photo Source: Twitter@simonmundy)
-
ट्विटर यूजर्स कह रहे हैं कि इससे किसी को भी गंभीर चोट आ सकती है या किसी की जान भी जा सकती है। इसके बाद कई यूजर्स ने एचडीएफसी बैंक से लोगों की जान को ध्यान में रखते हुए इन कीलों को हटाने के लिए कहा, तो वहीं कुछ यूजर्स बैंक का बायकॉट करने की बात करने लगे।
-
सोशल मीडिया पर हो रही बैंक की आलोचना के बाद एचडीएफसी ने सार्वजनिक तौर पर अपने किए पर माफी मांगी है।
-
इतना ही नहीं, बैंक द्वारा तत्काल प्रभाव से इन कीलों को हटा भी दिया गया है।