दिल्ली में आयोजित वंसत फीवर 2016 में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और इमरान हाशमी के साथ नजर देखीं गईं। इस दौरान ने अपनी-अपनी किताब के फर्स्ट लुक को जारी किया, जिसमें दोनों का विषय बच्चों की देखभाल पर बेस्ड है। फेस्ट के दौरान आए उनके फैंस ने भी दोनों के बीच जमकर एंजॉय किया। लिहाजा अब ये दोनों ही सेलिब्रिटी एक बॉलीवुड स्टार के अलावा राइटर की लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं। बता दें कि ये दोनों ही सेलिब्रिटी फिलहाल बड़े पर्दे की लाइम लाइट से गायब हैं। अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने जो किताब लिखी है, उसमें माँ होने के नाते किस तरह के अनुभव माँ को होते है उस पर प्रकाश डाला गया है। खबर तो यह भी मिली है कि जल्द ही सोनाली पेरेंटिंग पर स्पीच देंगी। (Instagrma) अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उनके छह वर्षीय बेटे ने उन्हें एक बेहतर इंसान और एक जिम्मेदार पिता बनाया है। इसके अलावा उसने मुझे सिखाया है कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। स्प्रिंग फीवर 2016 में 'पैरंटहुड' पर एक पैनल को संबोधित करते हुए हाशमी ने कहा, 'आर्यन ने मुझे एक नया जन्म दिया है। उसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है और मुझे सिखाया है कि जीवन आपको प्रभावित करता है, यह आपको फर्श पर ले आता है लेकिन आपको खड़ा होना है, ठोकर खाना है, फिर गिरना है और फिर खड़ा होना है, लेकिन कभी हार नहीं माननी है।' 'जन्नत' के अभिनेता ने अपनी किताब 'द किस ऑफ लाइफ' के फर्स्ट लुक को जारी किया। इस किताब में उनके और उनकी पत्नी के समक्ष आयी चुनौतियों के बारे में बताया गया है जब 2014 में उनका बेटा चार साल का था और उसका कैंसर का इलाज हो रहा था। इसे अगले महीना पेंग्विन इंडिया द्वारा प्रकाशित किये जाने का कार्यक्रम है। अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उनके छह वर्षीय बेटे ने उन्हें एक बेहतर इंसान और एक जिम्मेदार पिता बनाया है। इसके अलावा उसने मुझे सिखाया है कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। स्प्रिंग फीवर 2016 में 'पैरंटहुड' पर एक पैनल को संबोधित करते हुए हाशमी ने कहा, 'आर्यन ने मुझे एक नया जन्म दिया है। उसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है और मुझे सिखाया है कि जीवन आपको प्रभावित करता है, यह आपको फर्श पर ले आता है लेकिन आपको खड़ा होना है, ठोकर खाना है, फिर गिरना है और फिर खड़ा होना है, लेकिन कभी हार नहीं माननी है।' सोनाली और इमरान के अलावा इस कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री ट्विंकल की राइटिंग स्किल कला भी खुलकर सामने आई। पिछले साल आई उनकी पहली किताब 'मिसेज फनीबोन्स' पाठकों को खूब पसंद भी आई। इंवेट में ट्विंकल ने कहा, 'मेरे दिमाग में फिल्म के लिए एक स्टोरी आइडिया है। मुझे नहीं पता कि मैं एक स्क्रिप्ट लिख सकती हूं, मगर मैं एक स्टोरी लिख सकती हूं और कोई इसे एक स्क्रिप्ट में बदल सकता है।' वहीं ट्विंकल ने मजाकिया लहजे में ये भी कहा कि चेतन भगत बनने की उनकी महत्वाकांक्षा उनके अंदर धधक रही है। उन्होंने 1995 में फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में कदम रखा था इंवेट में ट्विंकल ने कहा, 'मेरे दिमाग में फिल्म के लिए एक स्टोरी आइडिया है। मुझे नहीं पता कि मैं एक स्क्रिप्ट लिख सकती हूं, मगर मैं एक स्टोरी लिख सकती हूं और कोई इसे एक स्क्रिप्ट में बदल सकता है।' वहीं ट्विंकल ने मजाकिया लहजे में ये भी कहा कि चेतन भगत बनने की उनकी महत्वाकांक्षा उनके अंदर धधक रही है। उन्होंने 1995 में फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में कदम रखा था -
2016 edition of the Spring Fever Festival में सोनाली