-
अभिनेता से राजनेता बने मनोज तिवारी को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण राज्य की जिम्मेदारी सौंप रखी है। मनोज तिवारी अपने काम को पूरे लगन से करते भी दिखते हैं। मनोज तिवारी जहां पार्टी के लोगों के साथ अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाते हैं तो वहीं लोगों से सीधे संवाद करते भी दिख जाते हैं। दिल्ली प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे सांसद मनोज तिवारी इन दिनों रामलीला में परशुराम का किरदार निभा रहे हैं। आइए तस्वीरों में देखते हैं कि कैसे मनोज तिवारी भगवान परशुराम का भेष धरते हैं।(All Pics: Abhinav Saha Indian Express)
अपनी वैनिटी वैन में बॉलीवुड एक्टर शाहबाज खान के साथ बैठ अपने डायलॉग्स पढ़ते मनोज तिवारी। शाहबाज रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे हैं। -
यह चौथा मौका है जब बीजेपी सांसद रामलीला का हिस्सा बने हैं। इससे पहले दिल्ली की इस मशहूर रामलीला में वह दो बार अंगद और एक बार केवट बन चुके हैं।
-
परशुराम के गेटअप में आने के लिए मेकअप करवाते मनोज तिवारी। ऐसा बहुत कम होता है कि उनकी वैनिटी खाली रहे। अकसर उनके साथ सेल्फी लेने वालों की इसमें भीड़ लगी रहती है।
-
दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में रामलीला में काम करने को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि यह देश के किसी भी चुनाव से ज्यादा अहम है।
-
हाथ में फरसा और शरीर पर बाघ की खाल की तरह दिखने वाले ड्रेस में परशुराम का भेष धरे मनोज तिवारी।