-
साल 2015 के आईएएस टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान ने इस महीने की शुरुआत में शादी कर ली थी। टीना डाबी और अतहर की शादी कश्मीर के पहलगाम में हुई थी। हालांकि अपने शादी को लेकर टीना ने खुलासा किया था कि वे दोनों पहले ही शादी कर चुके थे और दूसरी बार उन्होंने कश्मीर में शादी की। 14 अप्रैल यानि शनिवार को दोनों की शादी के रिसेप्शन का आयोजन दिल्ली में किया गया था। टीना और अतहर के रिसेप्शन में कई बड़े नेताओं ने शिरकत की।
-
इन दोनों आईएएस टॉपर को शादी की शुभकामनाएं देने और उन्हें अपना आशीर्वाद देने के लिए उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाज समारोह में पहुंचे थे।
-
उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायूडू ने टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान को फूलों का गुलदस्तां देकर शादी की बधाई दी। समारोह की यह फोटो उप-राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है।
-
वेंकैया नायडू के अलावा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी इस नए जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दीं।
-
समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी पहुंचे थे जिन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर टीना और अतहर को शादी की बधाई दी।