-
गुरुवार को विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने लोकसभा में जानकारी दी है कि नीरव मोदी, विजय माल्या ही नहीं 31 बिजनेसमैन अब तक देश में बड़े आर्थिक घोटाले करके फरार हो चुके हैं। सरकार का कहना है कि विभिन्न जांच एजेंसियां जैसे सीबीआई, ईडी इनसे जुड़े 15 मामलों की जांच कर रही हैं। मिंट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, देश छोड़कर भाग चुके बिजनेसमैन भारतीय बैंकों और सरकारी संस्थाओं को करीब 40,000 करोड़ का चूना लगा चुके हैं। विजय माल्या जहां 17 विभिन्न बैंकों से 9000 करोड़ रुपए के गबन के आरोपी हैं, वहीं नीरव मोदी, एमी मोदी, नीशल मोदी और मेहुल चौकसी करीब 13600 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले के आरोपी हैं। लेकिन इन दोनों बिजनेसमैन के अलावा कई अन्य बिजनेसमैन भी हैं, जो देश के बैंकों का पैसा लेकर विदेश भाग चुके हैं, लेकिन उनकी चर्चा मीडिया में कम हुई। हालांकि अब सरकार ऐसे मामलों में सख्त कदम उठा रही है। ऐसे ही कुछ बिजनेसमैन, जो बैंकों के करोड़ो रुपए लेकर विदेश भाग चुके हैं, उनके बारे में हम यहां बता रहे हैं।
-
नीरव मोदीः डायमंड कारोबारी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चौकसी पीएनबी में हुए करीब 13000 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी हैं। नीरव और उनके रिश्तेदारों ने फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की। फिलहाल नीरव मोदी और मेहुल चौकसी फरार हैं। सरकार ने दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने के लिए इंटरपोल का रुख किया है। (file photo)
-
विजय माल्याः मशहूर शराब कारोबारी विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर देश के 13 बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए कर्ज था। माल्या कर्ज चुकाने के बजाए साल 2016 में देश छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल माल्या ब्रिटेन में रह रहे हैं। (image source-reuters)
-
ललित मोदीः आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के खिलाफ करोड़ों रुपए का धन शोधन का मामला चल रहा है। साल 2010 में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। ललित मोदी भी भारत से फरार होने के बाद से ब्रिटेन में रह रहे हैं। (file photo)
-
जतिन मेहताः सोने और हीरे के कारोबारी जतिन मेहता विनसन इंडिया लिमिटेड के मालिक हैं, जिन्होंने कंपनी के नाम पर करीब 7000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। कर्ज नहीं चुकाने के कारण बैंकों ने जतिन मेहता को नोटिस जारी किया। जिसके बाद मेहता अपने परिवार के साथ फरार हो गए और कैरेबियन द्वीप सेंट किट्स की नागरिकता ग्रहण कर ली। (image source- twitter)
-
आशीष जोबनपुत्राः टेक्सटाइल एक्सपोर्ट फर्म कोट्सपिन प्राइवेट लिमिटेड और इसके प्रमोटर आशीष जोबनपुत्रा और उनकी पत्नी 770 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी हैं। (express photo by prashant nadkar)
-
सीबीआई मुख्यालय (फाइल फोटो)
-
संजय भंडारीः हथियार कारोबारी संजय भंडारी करीब 150 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी हैं। भंडारी ने देश के बाहर करीब 150 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदी, जिसे उन्होंने कर ना देने के उद्देश्य से आयकर अधिकारियों के समक्ष घोषित नहीं किया। (image source- file photo)