-
अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत जहां चुनावों के समय से ही सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से टीएमसी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता है। चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने शादी भी कर ली। उन्होंने बिजनेसमैन निखिल जैन से प्रेम विवाह किया है। निखिल से शादी के बाद जब वह सदन में सांसद की शपथ लेने पहुंचीं तो कुछ दकियानूसी सोच वाले लोग उनके मंगलसूत्र पहनने और सिंदूर लगाने पर उन्हें ट्रोल करने लगे। हालांकि नुसरत ने उन लोगों को नजरअंदाज करना ही बेहतर समझा। फिलहाल एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनके पति ने उनसे ये पूछ लिया कि अगर आपको अपनी फैमिली और अपने करियर में से किसी एक को चुनना होगा तो किसे चुनेंगी? पढ़िए नुसरत जहां ने क्या दिया जवाब।( All Pics: @Nusratjahan/instagram)
-
हाल ही में नुसरत जहां अपनी दोस्त औऱ जाधवपुर से टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती के साथ टीवी शो आपकी अदालत में पहुंची थीं।
-
शो में नुसरत ने अपने जीवन के बहुत से पहलू पर बातें की। उन्होंने पार्क स्ट्रीट रेप केस के आरोपी की मदद करने के आरोपों से लेकर निजी जीवन में वो कैसी हैं हर चीज पर खुलकर बात की।
-
इस शो में नुसरत जहां के पति भी आए थे और वह ऑडियंस में बैठे थे। शो के होस्ट ने उनसे कहा कि आपके पास आज मौका है जब आप नुसरत जहां से सवाल कर सकते हैं।
-
निखिल ने नुसरत जहां से पूछ लिया- अगर आपको अपनी फैमिली और अपने करियर में से किसी एक को चुनना होगा तो किसे चुनेंगी?
-
नुसरत जहां ने इसके जवाब में पहले तो उनकी चुटकी लेते हुए कहा कि आपसे इस तरह के सवाल की उम्मीद नहीं थी।
-
नुसरत ने आगे कहा, 'जाहिर सी बात है परिवार पहले आएगा। लेकिन अब परिवार बड़ा होता जा रहा है। मेरी जवाबदारी सिर्फ मेरे परिवार से रहेगी। मुझे परिवार के साथ बैलेंस करना करना होगा जिसमें आपको भी मेरा साथ देना होगा।'
