-
टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के ऊपर जल्द ही फिल्म बनाई जाएगी। प्रत्यूषा की मौत की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है, उनकी जिंदगी की ट्रैजडी पर अब एक फिल्म बनाने की भी घोषणा कर दी गई है।
इस फिल्म में प्रत्यूषा का किरदार तनीषा निभाएंगी। तनीषा पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। इन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में फिल्म 'तेरी फितरत' की शूटिंग को हाल ही पूरा किया है। जो साउथ की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस हैं। बता दें कि प्रत्यूषा पर बन रही फिल्म नाम होगा 'हर पल है धोखा'। -
यह फिल्म ग्रीन लीव्स स्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और सुधा फिल्म्स के बैनर तले बनेगी। फिल्म का मुहूर्त मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) स्थित चार बंगला के जीप ट्रैक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में किया गया है। फिल्म के मुहूर्त की तस्वीर
फिल्म का निर्देशन निर्देशक मुकेश नारायण अग्रवाल करेंगे। फिल्म में प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह का किरदार श्रवण राघव निभाएंगे। -
तनिषा और श्रवण के अलावा फिल्म में आर्यन वैद और साहिल प्रभाकर भी नजर आएंगे। निर्देशक मुकेश नारायण की निर्देशित दो फिल्में 'तेरी फितरत' और 'इश्क बरसा दे पिया' रिलीज होने को तैयार हैं।
-
प्रत्यूषा बनर्जी (फाइल फोटो)