-
ट्विटर यानी एक्स को एक देश ने अपने यहां पर बैन कर दिया है। इसके साथ ही अगर इस्तेमाल करते हुए किसी को पकड़ा गया तो 7 लाख रुपये से भी ज्यादा का जुर्माना लगेगा। (Elon Musk/X)
-
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्की ब्राजील है जिसने एक्स को फेक न्यूज बताते हुए बैन कर दिया है। ब्राजील की सुप्रीम फेडरल कोर्ट (STF) ने यह फैसला सुनाया है। (Pexels)
-
कोर्ट ने अपने ऑर्डर में यह भी कहा है कि अगर कोई एक्स (X) प्लेटफॉर्म को VPN की मदद से एक्सेस करने की कोशिश किया तो उसपर भारी जुर्माना लगेगा। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा कि ऐसे व्यक्ति पर डेली 50 हजार रियल का जुर्माना लगेगा। (Pexels)
-
50,000 रियल को अगर इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करेंगे तो यह 7,47,577 रुपये होगी जो की काफी बड़ा अमाउंट हैं। (Pexels)
-
क्या है मामला
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस के साथ एलन मस्क के एक्स का लंबे समय से विवाद चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ब्राजील के जस्टिस डि मोरियस ने हाल ही में एलन मस्क की एक्स को ऑर्डर दिया था कि वह 24 घंटे के अंदर एक कानून अधिकारी को अपॉइंट करें। लेकिन एक्स की ओर से ऐसा नहीं किया गया। (Pexels) -
इसी के बाद ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट ने पूरे देश में एक्श को बैन करने का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही उसपर 18 मिलियन रियल का जुर्माना भी ठोका है। दरअसल, कानून अधिकारी अपॉइंट न करने को लेकर एक्स की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि उनके कानूनी अधिकारी को जेल में डालने की धमकी दी जाती है। (Pexels)
-
ब्राजील में एक्स के बैन होने के बाद एलन मस्क ने भी एक पोस्ट किया है। मस्क ने ब्राजील को लेकर ट्वीट में मीम्स शेयर किया है। (Pexels)
-
इन देशों में भी बैन है एक्स
बता दें कि ब्राजील के अलावा एक्स चीन, ईरान, म्यान्मार, नॉर्थ कोरिया, रूस और तुर्कमेनिस्तान में भी बैन है। (Pexels)
