-
टीवी रियालिटी शो की दुनिया में Bigg Boss काफी लोकप्रिय रहा है। इस शो में लगभग 100 दिनों के लिए करीब दर्जन भर से ज्यादा सेलिब्रिटी बिग बॉस हाउस में बाहरी दुनिया से बिना संपर्क के रहते हैं। शो के ज्यादातर सीजन्स सलमान खान ने होस्ट किये हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन और संजय दत्त भी इस शो को होस्ट कर चुके हैं। इस शो ने कई सेलिब्रिटीज के गिरते करियर को संभाला तो बहुतों की खोई लोकप्रियता हासिल करवाई है। कई ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो बिग बॉस हाउस में भी दिखे और अब राजनीति के मैदान में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। फिलहाल आइए डालते हैं उन कंटेस्टेंट पर एक नजर जिनमें भारतीय जनता पार्टी को संभावनाएं दिखीं। बीजेपी ने इनमें से कुछ को संसद तक भी पहुंचाया है।
-
भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और सिंगर मनोज तिवारी बिग बॉस 4 में नजर आए थे। मनोज तिवारी पर बीजेपी ने साल 2014 में दांव खेला और उन्हें दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बनाया। मनोज ने भी पार्टी को निराश नहीं किया औऱ फतह हासिल की। मनोज तिवारी आज बीजेपी सांसद होने के साथ ही दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष के तौर पर राजनीति में सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं।(Photo: PTI)
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आए थे। रवि किशन पर भी बीजेपी ने विश्वास दिखाया और 2019 के आम चुनावों में अपने टिकट पर गोरखपुर का सांसद बनाया।(Photo: PTI) -
भोजपुरी सिंगर और एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बिग बॉस के सीजन 6 के कंटेस्टेंट थे। निरहुआ को बीजेपी ने 2019 लोक सभा चुनाव में आजमगढ़ से मैदान में उतारा था। इस चुनाव में निरहुआ को हार का मुंह देखना पड़ा।(Photo: Nirahua/twitter)
-
सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 में थीं। भारतीय जनता पार्टी ने सपना चौधरी को भी अपनी पार्टी से जोड़ लिया है। सपना ने 2019 के चुनावों में बीजेपी के लिए प्रचार भी किया था। (Photo: PTI)
-
बिग बॉस सीजन वन के विनर रहे एक्टर राहुल रॉय भी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। (Photo: PTI)
-
बिग बॉस सीजन 12 में क्रिकेटर श्रीसंत ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था। श्रीसंत को भी बीजेपी अपने टिकट पर केरल में विधानसभा चुनाव लड़वा चुकी है। श्रीसंत ये चुनाव हार गए थे। हालांकि श्रीसंत के बिग बॉस में आने से पहले ही बीजेपी ने उनपर दांव खेला था।(Photo: PTI)