-
जम्मू-कश्मीर से 370 के खात्मे के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। (Photo: PTI)
-
इंडियन आर्मी विश्व की चौथी सबसे ताकतवर सेना है। भारतीय सेना में 13,62,500 एक्टिव सैनिक हैं। पाकिस्तान के पास इससे करीब आधे (6,37,000) सैनिक हैं। सैनिकों की संख्या के लिहाज से भारतीय सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है।(Photo: PTI)

भारत के पास 2082 सैन्य विमान हैं जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 1342 विमान हैं। वहीं भारत के पास 520 फाइटर और इंटरसेप्टर प्लेन्स हैं जबकि पाक के पास 348 ही हैं। (Photo: Indian Express) -
भारत के पास 694 अटैक एयरक्राफ्ट हैं जबकि पाक पास 438 हैं। वहीं भारत के पास 248 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स हैं जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 51 ही हैं।(Photo: Indian Express)
-
भारत के पास 692 हेलीकॉप्टर्स और 346 सर्विस देने लायक हवाई अड्डे हैं। वहीं पाकिस्तान के पास क्रमश: 322 और 151 हैं।(Photo: Indian Express)
-
टैंकों की बात करें तो भारत के पास 4426 टैंक हैं जबकि पाक के पास 2182 टैंक हैं। भारत के पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर भी है जबकि पाकिस्तान के पास कोई एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है।(Photo: Indian Express)
-
भारत की 16 पनडुब्बियों के मुकाबले पाकिस्तान के पास सिर्फ 5 पनडुब्बियां हैं। (Photo: Indian Express)