-
ब्रिटेन में शनिवार शाम पूर्वी लंदन मेट्रो स्टेशन पर हुए आतंकी हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक आदमी ‘सीरिया का बदला’ चिल्लाते हुए आया और चाकू लेकर आम लोगों पर हमला करने लगा।<br/><br/> ब्रिटेन के पूर्वी लंदन स्थित लेटोनस्टोन भूमिगत मैट्रो स्टेशन पर हुए आतंकी हमला के बाद घटनास्थल पर नज़र आता पुलिस टैप। (फोटो-रॉयटर्स)
-
पुलिस के मुताबिक, हमलावर स्टेशन के बाहर जाने वाले रास्ते से घुसा था। उसने अंदर आते ही एक चाकू से लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। गनीमत यह रही कि पुलिस को घटना की जल्दी सूचना मिल गई और उसे त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे काबू कर लिया। (फोटो-रॉयटर्स)
-
एंटी-टेरिरिस्ट कमांड के चीफ रिचर्ड वाल्टन ने बताया कि पुलिस को ईस्ट लंदन मेट्रो स्टेशन पर चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिली है।<br/><br/>इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर तौर पर जख्मी हो गया है, जबकि दो अन्य भी घायल हुए हैं। हम इस हमले को आतंकवादी घटना मान रहे हैं। (फोटो-रॉयटर्स)
-
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने हमलावर को बेहोश करने के बाद काबू कर लिया। (फोटो-रॉयटर्स)
-
स्कॉटलैंड यार्ड ने शुरुआती जांच के बाद कहा कि हमलावर की पहचान अभी नहीं हो सकी है। हमलावर को लंदन के अस्पताल में एडमिट कराया गया है। (फोटो-रॉयटर्स)
-
ब्रिटेन में शनिवार शाम पूर्वी लंदन मेट्रो स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के बाद घटनास्थल के बाहर खड़े पुलिसकर्मी। (फोटो-रॉयटर्स)
-
ब्रिटेन में शनिवार शाम पूर्वी लंदन मेट्रो स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के बाद घटनास्थल पर जांच में जुटे पुलिस। (फोटो-रॉयटर्स)