-
Politician’s Sisters: भारतीय राजनीति में कई ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने अपनी बहनों की शादी राजनीतिक परिवार में ही की है। नेता से शादी होने के बाद भी इनमें से कई नेताओं की बहनें हैं जो पॉलिटिक्स से दूर रहीं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नाम:
-
केंद्रीय मंत्री रह चुके रविशंकर प्रसाद की बहन अनुराधा प्रसाद की शादी कांग्रेस के राजीव शुक्ला से हुई है। राजीव शुक्ला से शादी के बाद भी अनुराधा ने कभी राजनीति को अपना करियर नहीं बनाया। (Photo: Ravishankar Prasad Twitter)
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बहन चित्रांगदा सिंह ने भी कांग्रेस नेता विक्रमादित्य से शादी के बाद खुद को राजनीति से दूर ही रखा है। (Photo: Social media)
-
कश्मीर के सबसे चर्चित राजनीतिक परिवार की बेटी और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की बहन सारा की शादी सचिन पायलट से हुई है। सारा ने कभी राजनीति में कदम नहीं रखा। (Photo: Social Media)
-
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बहन राजलक्ष्मी ने सपा के पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव से ब्याह रचाया है। मुलायम परिवार के तेजप्रताप से ब्याह के बाद भी राजलक्ष्मी राजनीति से दूर ही रही हैं। (Photo: Rajlakshmi fb)
-
बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह की पत्नी निहारिका यूपी के चर्चित विधायक राजा भैया की ममेरी बहन हैं। निहारिका भी राजनीति से दूर ही रही हैं। (Photo: Dushyant Singh fb)
-
बता दें कि दुष्यंत सिंह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे हैं। दुष्यंत प्रदेश की झालरपाटन सीट से जीत कर संसद पहुंचते हैं। (Photo: Dushyant Singh fb)