-
एक्ट्रस तब्बू और उनकी बहन फराह दारा सिंह के पत्नी सुरजीत कौर रंधावा के दाह संस्कार के मौक पर नजर आईं। लंबे समय तक कैंसर से लड़ने के बाद 72 साल की उम्र में मुंबई में उनका निधन हुआ। फराह 90 के दशक के कई फिल्मों में बतौर हीरोइन काम कर चुकी हैं। बाद में उन्होंने दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह से शादी कर ली थी। बाद में दोनों में तलाक हो गया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
विंदू दारा सिंह ने बताया कि करीब नौ साल कैंसर से लड़ने के बाद बुधवार सुबह उनकी मां का निधन हो गया। सुरजीत दारा सिंह की दूसरी पत्नी थी और विंदू उन्ही के बेटे हैं। तब्बू और फराह अन्य रिश्तेदारों के साथ ।(Source: Photo by Varinder Chawla)
-
तब्बू रिश्तेदारों के साथ।(Source: Photo by Varinder Chawla)
-
विंदू दारा सिंह अपनी मां के शरीर को दाह- संस्कार के लिए ले जाते हुए। दारा सिंह का निधन 2012 में हो चुका है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
विंदू दारा सिंह अपनी पत्नी दिना उमरोवा के साथ श्मशान की तरफ जा रहे हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
विंदू दारा सिंह दाह संस्कार के रीति-रिवाज निभाते हुए। (Source: Photo by Varinder Chawla) -
जायद खान अपने बहनोई डीजे अकील के साथ श्मशान की तरफ जाते हुए।(Source: Photo by Varinder Chawla)
पूजा बेदी भी दाह-संस्कार के मौके पर नजर आईं।(Source: Photo by Varinder Chawla) -
एक्टर नावेद जाफरी अपने दोस्त के साथ श्मशान की ओर जाते हुए।(Source: Photo by Varinder Chawla)
