-
SSC CGL 2016:एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) सीजीएल 2016 की परीक्षा कल यानी 27 अगस्त को आयोजित हो रही है। एक आंकड़े के मुताबिक करीब आठ लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठेंगे। आयोग ने इस बार परीक्षा का पाठ्यक्रम तो पुराना ही रखा है लेकिन, परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। हम आपको परीक्षा पैटर्न और पेपर से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनसे परीक्षा के आखिरी मिनटों आपकी मुश्किल कुछ आसान हो सकती है…

SSC CGL 2016:मैथ्स: पेपर चार भागों अंकगणित (एरिथ्मेटिक), बीजगणित (अल्जेब्रा), ज्यामिति (जियॉमेट्री) और त्रिकोणमिती (त्रिग्नोमेट्री) में डिवइड होगा। ज्यामिति वाला भाग सबसे महत्वपूर्ण होता है। त्रिकोणमिती वाला भाग स्कोरिंग होता है अत: इस भाग में अधिक सवाल हल करने की कोशिश करनी चाहिए। आप परीक्षा में बैठने से पहले परसेंटेज, रेशियो, कैल्कुलेशन स्किल को जांच लें। 
SSC CGL 2016:रिजनिंग:इस पेपर के लिए तैयारी करते समय सादृश्यता (अनैल्जी) और क्लासिफिकेशन, नॉनवर्बल रिजनिंग,सिलजिज़म, कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन्स, डाइरेक्ट टेस्ट एंड सीरीज वाले सवालों पर ज्यादा फोकस करें। नॉन वर्बल रिजनिंग में आपसे मिरर इमेज, वॉटर इमेज, पेपर कटिंग, पंचिंग एंढ फोल्डिंग, फिगरल सीरीज कम्प्लीशन और एम्बेडेड फिगर्स से जुड़े सवाल पुछे जाते हैं। -
SSC CGL 2016:अंग्रेजी: इस पेपर के लिए तैयारी करते समय वन-वर्ड सब्स्टिटूशन, इडीअम्स एंड फ्रैज़ेज़, सिनॉनिम्स एंड एंटॉनिम्स, फिल इन द ब्लैंक्स (सेंटेंस कम्प्लीशन), सेंटेंस एरर, रीडिंग काम्प्रिहेन्शन, सेंटेंस रिअरेंजमेंट पर ज्यादा फोकस करें। सेंटेस एरर केक्शन से जुड़े सवालों को हल करने के लिए ग्रामर पर भी ध्यान दें। कभी कभी वन-वर्ड सब्स्टिटूशन, इडीअम्स एंड फ्रैज़ेज़, सिनॉनिम्स एंड एंटॉनिम्स से जुड़े सवाल रिपीट भी होते हैं। इसलिए परीक्षा के पुराने पेपर्स को एक नज़र पढ़ लें।
-
SSC CGL 2016:जनरल नॉलेज: अंग्रेजी की तरह जीके के सवाल भी रिपीट होते हैं। इसलिए एसएससी सीजीएल के पुराने पेपर्स को आप जरूर हल करें। पेपर के इस सेगमेंट में करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल बहुत ज्यादा नहीं पुछे जाते। इसलिए करेंट अफेयर्स पर ज्यादा समय न देते हुए 'भारत में पहला' जैसे सवालों के लिए ज्यादा समय दें। विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य, परम्परागत त्योहारों और भारतीय संविधान आदि के बारे में गहराई से पढ़े। भारत के स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक धार्मिक आंदोलनों, राष्ट्रीय आय और मार्केट स्ट्रक्चर, आधुनिक और मध्यकालीन भारत का इतिहास, महत्वपूर्ण वैज्ञानिक आविष्कारों और घटनाओं के बारे में ध्यान से पढ़ें।