-
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राजद नेता तेज प्रताप यादव को इंटावा में लायन सफारी की सैर कराई। लायन सफारी की तस्वीरे अखिलेश यादव औऱ तेज प्रताप दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कीं।
-
दोनों ही नेताओं ने तस्वीरें शेयर कर लिखा हम लोगों ने देश के हालात, कोरोना और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के गंभीर मुद्दों पर बात की।
-
हालांकि कई यूजर्स इन तस्वीरों पर ये लिख रहे हैं फोटो देख के लग नहीं रहा कि इतने गंभीर मुद्दों पर बात हुई होगी।
-
तेज प्रताप यादव ने लायन सफारी की सैर के बाद कहा कि यूपी में विकास की बयार थी जब अखिलेश की सरकार थी।
-
बता दें कि लायन सफारी का निर्माण अखिलेश यादव ने ही अपने कार्यकाल में बनवाया था।
-
लायन सफार में गुजरात के गिर नेशनल पार्क से भी शेर लाए गए हैं।
-
तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव के मेहमननवाजी में काफी कैजुअल लुक में दिखे।
-
बता दें कि दोनों युवा नेता होने के साथ ही आपस में रिश्तेदार भी हैं।
तेज प्रताप यादव की बहन राज लक्ष्मी की शादी अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप से हुई है।