-
रविवार सुबह साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ। (Photo Source: REUTERS)
-
बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की फ्लाइट 2216, जिसमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गई। (Photo Source: REUTERS)
-
इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह हादसा भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:37 बजे (लोकल समय सुबह 9:07 बजे) हुआ। (Photo Source: REUTERS)
-
एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने विमान को बिना लैंडिंग गियर के लैंड कराने की कोशिश की। (Photo Source: REUTERS)
-
लेकिन रनवे पर फिसलते हुए विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया और उसमें आग लग गई। (Photo Source: REUTERS)
-
विमान ने लैंडिंग के लिए दो बार प्रयास किया था। पहली बार लैंडिंग गियर खुलने में नाकाम रहने के बाद, पायलट ने एयरपोर्ट का एक चक्कर लगाया। (Photo Source: REUTERS)
-
दूसरी बार बिना लैंडिंग गियर के ही विमान को लैंड कराने का निर्णय लिया गया। (Photo Source: REUTERS)
-
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दावा किया जा रहा है कि विमान के पंख (विंग) से पक्षी टकराने की वजह से लैंडिंग गियर खराब हुआ। (Photo Source: REUTERS)
-
इस हादसे में विमान लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गया है। विमान में लगी आग को अधिकारियों ने बुझा दिया है और खोज एवं बचाव अभियान जारी है। (Photo Source: REUTERS)
-
इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 85 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है। (Photo Source: REUTERS)
-
वहीं, कोरिया टाइम्स के मुताबिक हादसे में 181 लोगों में से 96 लोगों के शव बरामद हुए हैं। (Photo Source: REUTERS)
-
हादसे में अब तक 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है, जबकि 83 यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा ही है। (Photo Source: REUTERS)
-
जबकि, न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक हादसे में 181 लोगों में से 120 लोगों के शव बरामद हुए हैं। (Photo Source: REUTERS)
-
अभी बचाव कार्य जारी है और विमान के पिछले हिस्से से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। (Photo Source: REUTERS)
-
इन तस्वीरों में, घटनास्थल पर आग की लपटें और धुएं का गुबार देखा गया। एयरपोर्ट के दमकल अधिकारियों ने आग पर काबू पाने में 43 मिनट का समय लिया। (Photo Source: REUTERS)
-
हालांकि, बचाव कार्य में अब भी कई चुनौतियां बनी हुई हैं। हादसे के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। (Photo Source: REUTERS)
-
बता दें, हादसे का शिकार हुआ विमान एक बोइंग 737-800 था, जो अमेरिकी कंपनी बोइंग द्वारा निर्मित है। (Photo Source: REUTERS)
-
यात्रियों में 173 साउथ कोरियाई नागरिक और 2 थाईलैंड के नागरिक शामिल थे। जिंदा बचे दोनों लोग क्रू मेंबर्स हैं। (Photo Source: PTI)
-
साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने बचाव कार्य तेज करने और सभी संभव प्रयास करने के आदेश दिए हैं। (Photo Source: REUTERS)
-
इस दर्दनाक घटना में सैकड़ों परिवारों की खुशियां पलभर में छिन गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। (Photo Source: REUTERS)
(यह भी पढ़ें: ‘दादी के मरने से पहले लाखों रुपये…’, जानिए पाकिस्तानी Google पर क्यों सर्च कर रहे हैं ये सवाल? असली वजह जानकर रुक जाएगी हंसी)
