-
बांग्ला एक्ट्रेस बृष्टि राय इन दिनों परेशान हैं। दरअसल किसी ने उन्हें सेक्स वर्कर बताते हुए उनकी फोटो के साथ उनका नंबर लिख ट्रेन में चिपका दिया है। इसके बाद उनके पास तमाम लोगों के कॉल आने लगे। ऐसे फोन कॉल्स से परेशान होकर बृष्टि रॉय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। (All Pics: @brishti.roy.902819/Instagram)
-
बृष्टि रॉय बांग्ला मनोरंजन जगत का जाना माना नाम हैं। वह बोउ कोथा काओ, तुमै अमै मिले, सुबर्णलता और भूमिकन्या जैसे बांग्ला टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
-
एक्ट्रेस ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनके पास लोग फोन करके अश्लील तरीके से बातें करते हैं।
-
बृष्टि की फोटो के साथ नंबर शेयर करते हुए ये पोस्टर्स सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर लोकल में चिपके हैं। उसपर लिखा है- क्या आप परेशान हैं? क्या आपको रातों में नींद नहीं आती? क्या आपकी बीवी आपसे दूर है? चिंता मत कीजिए, आ जाइए मेरे पास, मैं बृष्टि रॉय, चार्जेस- Rs 20,000.
-
बृष्टि ने इस पोस्टर के संदर्भ में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
-
पुलिस ने एक्ट्रेस को भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही ऐसा करने वालों को सलाखों के पीछे डाल देंगे।