-
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार 28 नवंबर को मुंबई के 19वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में संपन्न हुआ। उद्धव के शपथ ग्रहण का मंच बेहद शानदार तरीके से सजाया गया था। इस मंच को तैयार किया था बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने। मंच की सजावट में खास तौर पर भगवा और सुनहरे रंग का इस्तेमाल किया गया था। शिवाजी पार्क शिवसेना के लिए काफी महत्व रखता है। दरअसल शिवसेना के गठन के बाद बाल ठाकरे ने इसी मैदान से अपनी पहली रैली आयोजित की थी। (Express photo: Prashant Nadkar)
-
59 वर्षीय उद्धव ठाकरे शिवसेना के तीसरे और ठाकरे परिवार के पहले ऐसे शख्स हैं जो सीएम की कुर्सी तक पहुंचा है। शपथ लेने के बाद उद्धव कई बार भावुक चेहरे और होठों पर मुस्कुराहट के साथ नजर आए। (Express photo: Prashant Nadkar)
-
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को शपथ दिलाई। इससे पहले शिवसेना से मनोहर जोशी और नारायण राणे राज्य के सीएम बन चुके हैं। (Express photo: Prashant Nadkar)
-
उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, कांग्रेस के बालासाहेब थरोट और नितिन राउत सहित एनसीपी के जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली। (Express photo: Prashant Nadkar)
-
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में पहुंचने वाले प्रमुख नेताओं में शरद पवार, अशोक च्ह्वाण, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, एमपी के सीएम कमलनाथ, डीएमके लीडर स्टालिन शामिल रहे।
-
उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि के साथ। (Express photo: Prashant Nadkar)
-
शपथ ग्रहण समारोह में भारी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। (Express photo: Prashant Nadkar)
-
सीएम पद की शपथ लेने के बाद अपने बेटे आदित्य के गले मिलते हुए उद्धव ठकरे के चेहरे पर उनकी खुशी कुछ यूं झलक रही थी। (Express photo: Pradip Das)
-
इस कार्यक्रम में राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। (Express photo: Pradip Das)
-
अजीत पवार, खड़गे औऱ कपिल सिब्बल एक साथ बैठे नजर आए। (Express photo: Pradip Das)
-
एमएनएस चीफ राज ठाकरे और मनोहर जोशी भी शपथ ग्रहण में मौजूद थे। (Express photo: Pradip Das)