-
एंबैसेडर कार आज सड़कों पर भले ही कम ही नजर आती हो। लेकिन एक दौर में यह देश के सम्मानजनक और गणमान्य व्यक्तियों की सवारी होती थी। यह देश के प्रधानमंत्रियों का आधिकारिक वाहन होती थी। नरसिम्हा राव और इंद्र कुमार गुजराल और अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा तकरीबन आधा दर्जन देश के पीएम रह चुके व्यक्तियों ने इससे सफर किया है। वहीं, देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी तेज कारों के शौकीन थे। आज भी कहा जाता है कि अपने समयकाल में वह ऐसे पीएम थे, जिन्हें रेसिंग कारें बेहद पसंद थीं। चूंकि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग भी ली थी, लिहाजा उन्हें तेज गाड़ियां काफी रास आती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजीव को तब राष्ट्राध्यक्ष ने दो गाड़ियां तोहफे में दी थीं। आइए जानते हैं देश के बाकी प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों की गाड़ियों के बारे में-
-
राजीव गांधी इकलौते प्रधानमंत्री थे, जिन्हें तेज रफ्तार वाली कारों का शौक था। उस दौर में हिंदुस्तान एंबैसेडर से ज्यादातर पीएम चलते थे, लेकिन राजीव तेज कारों से चलना पसंद करते थे। जॉर्डन के राजा ने उन्हें रेंज रोवर वॉग तोहफे में दी थी, जिससे पहले राजा ने उनको मर्सिडीज बेंज 500 एसईएल भेंट की थी।
नरसिम्हा राव साल 1991-1996 तक देश के पीएम रहे थे। वह उस दौर में हिंदुस्तान एंबैसेडर से सवारी किया करते थे। राव के बाद उनकी सफेद एंबैसेडर कार विरासत के रूप में अगले पीएम इंद्र कुमार गुजरात को मिली थी। -
वरिष्ठ नेता और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी भी सफेद एंबैसेडर से चलते थे। शुरू में वह एंबैसेडर से चलने को राजी थी, लेकिन बाद में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ने यह कार बदलकर बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कर दी थी।
-
वाजपेयी साहब के बाद मनमोहन सिंह पीएम बने। यूपीए की सरकार के तहत पीएमओ में उन्होंने अपने दो कार्यकाल पूरे किए। मनमोहन सिंह के दौर में पीएम की गाड़ियों में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान के साथ बीएमडब्ल्यू एक्स5 एसयूवी जुड़ गई थी।
फिर आया नरेंद्र मोदी का दौर। पीएम मोदी के लिए बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 760 एलआई लग्जरी सेडान गाड़ी लाई गई। बाद में उन्होंने इसे बदलकर रेंज रोवर स्पोर्ट कार को अपनी सवारी के रूप में चुना। -
भारत के राष्ट्रपति के लिए आधिकारिक तौर पर मर्सिडीज बेंज एस क्लास (एस600) पुलमैन गार्ड कार होती है। यह मर्सिडीज-मेबैक का फ्लैगशिप मॉडल होता है, जो कि किसी देश के मुखिया या उन लोगों के लिए होती है, जिनकी सुरक्षा बेहज जोखिम पर होती है।
भारत के महत्वपूर्ण लोग कुछ दशकों से लीमोजींस की सवारी करते आ रहे हैं। शंकर दयाल शर्मा पहले राष्ट्रपति थे, जिन्होंने मर्सिडीज बेंज एस क्लास लिमोजीन की सवारी की थी। यह कार बुलेट और ग्रेनेड प्रूफ थी। -
प्रतिभा पाटिल पहली महिला राष्ट्रपति थीं, जिनका आधिकारिक वाहन मर्सिडीज बेंज एस क्लास डब्ल्यू 140 से डब्ल्यू 221 एस क्लास एस600 पुलमैन लिमोजीन में अपग्रेड किया गया था। (सभी फोटोः Catoqs)
