PHOTOS: दावोस में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर, इंटरनेट पर बन गई चुटकुलों का सबब
सोशल मीडिया पर इस वक्त प्रधानमंत्री के इसी दौरे से जुड़ा एक फोटो वायरल हो रहा है। लोग न केवल उस फोटो को शेयर कर रहे हैं, बल्कि उसे मॉर्फ (एडिट) कर या मीम बनाकर मजाक बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने दावोस दौरे पर हैं। यह बर्फीला शहर स्विजरलैंड में है। यहां पर इस वक्त वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की 48वीं सालाना बैठक चल रही है। यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा। दुनिया के दिग्गज नेता, अर्थशास्त्री, कारोबारी और रणनीतिकार इसमें हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी भी इसी क्रम में वहां पहुंचे। सोशल मीडिया पर इस वक्त पीएम के इसी दौरे से जुड़ा एक फोटो वायरल हो रहा है। लोग न केवल उस फोटो को शेयर कर रहे हैं, बल्कि उसे मॉर्फ (एडिट) कर या मीम बनाकर मजाक बना रहे हैं। ऐसे में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर पीएम की यह तस्वीर चुटकुलों के सबब से कम नहीं नजर आ रही है। आपको बता दें कि दावोस में यह कार्यक्रम साल 1971 से हर साल होता आ रहा है। मोदी 20 सालों में यहां हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय पीएम बने हैं। साल 1997 में एचडी देव गौड़ा उनसे पहले दावोस गए थे। देखिए कैसे पीएम और उनके फोटो का लोगों ने बनाया मजाक। (तस्वीरेंः पीटीआई/टि्वटर)