बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता को मां बन गई। अर्पिता ने बुधवार को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम आहिल रखा गया। इस Good News की जानकारी अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर दी। (Instagram) अर्पिता ने 2014 में शादी करने वाले हिमाचल प्रदेश के आयुष ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को जानकारी देते हुए लिखा हमारा इंतजार खत्म हुआ। अब हमारा छोटा राजकुमार आहिल आ गया और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। (Instagram) गौरतलब है कि आयुष और अर्पिता दोनों को ही बच्चों से बेहद प्यार। यही वजह है कि दोनों इंस्टाग्राम पर मोस्टली नन्हें बच्चों के साथ फोटो अपलोड करते रहते हैं। (Instagrma) अर्पिता के साथ कुछ ही दिन पहले शूट किया आयुष का फोटो। Instagram) पहली बार पेरेंट्स बनने पर अर्पिता और आयुष ने ट्विटर पर भी कई लोगों ने शुभकामनाएं दी। (Instagram) प्रेगनेंसी के दौरान आहिल के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करती अर्पिता। (Instagram) -
आहिल के लिए कई शॉपिंग (Instagram)
-
शादी के दौरान की फोटो (Instagram)
14 फरवरी के Valentine’s Day के दौरान मुंबई अपनी फैमिली के साथ अर्पिता। (instagram)