-
Sachin Pilot Divorce: कांग्रेस नेता और राजस्थान (Rajasthan) के डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot) अपनी पत्नी सारा अब्दुल्ला (Sara Abdullah) संग तलाक ले चुके हैं। साल 2004 में सचिन और सारा ने शादी रचाई थी। सारा अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooque Abdullah) की बेटी और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) की बहन हैं। (Photo: @rajesh07inc/twitter)
-
राजस्थान चुनाव के लिए सचिन पायलट ने जैसे ही नामांकन दाखिल किया उसके बाद से ही ये खबर फैल गई कि वह अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं। दरअसल उन्होंने हलफनामे में खुद इस बात का खुलासा किया है। हाल के दिनों में सचिन पायलट से पहले भी कई नेता ऐसे रहे हैं जिनका उनके पार्टनर संग तलाक चर्चा में रहा था। आइए डालते हैं एक नजर:
-
इसी साल अप्रैल में यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) का तलाक हो गया था। उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) ने 22 साल की शादी को डिवोर्स के साथ खत्म कर दिया था। (Photo: Social Media)
-
दयाशंकर सिंह ने तलाक पर कहा था कि यह डिवोर्स उनकी मर्जी के खिलाफ है। वह एक भी दिन कोर्ट भी नहीं गए। बावजूद अगर स्वाति अलग हो गई हैं तो कोई बात नहीं।(Photo: Social Media):
-
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का तलाक भी चर्चा में रहा था। मनोज तिवारी ने कहा था कि वह कभी नहीं चाहते थे कि डिवोर्स हो। बकौल मनोज तिवारी उन्होंने पत्नी रानी तिवारी को मनाने की बहुत कोशिश की थी कि तलाक ना लें। (Photo: Social Media)
-
पंजाब के सीएम भगवंत मान भी तलाक का दर्द झेल चुके हैं। मान ने तलाक के बाद अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख कर बताया था कि वह जनता की सेवा के लिए मैरिड लाइफ से अलग हो गए हैं। (Photo: PTI)
-
टीएमसी सांसद नुसरत जहां का तलाक भी काफी सुर्खियों में रहा। नुसरत जहां ने 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों का डिवोर्स हो गया। (Photo: Nusrat Jahan Insta)
-
नुसरत जहां ने अपने डिवोर्स की खबरों को तकनीकी तौर पर गलत करार दिया था और कहा था कि हमारी शादी ही लीगल नहीं थी। (Photo: PTI)
-
बीजेडी सांसद अनुभव मोहंती अपनी एक्ट्रेस पत्नी प्रियदर्शिनी से तलाक ले रहे हैं। दोनों का मामला महीनों से कोर्ट में है। कोर्ट में अर्जी देने के बाद सांसद ने कहा था कि 2 सालों से उनका पत्नी संग शारीरिक संबंध नहीं बना है। इससे उन्हें मानसिक तनाव हो गया है। ऐसी स्थिति के कारण ही वह तलाक लेना चाहते हैं। (Photo: Anubhav Mohanti fb)
-
कोर्ट ने प्रियदर्शिनी को अनुभव का घर छोड़ने का निर्देश दिया था। साथ ही अनुभव को इनकी पत्नी को प्रति महीने 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। (Read Also: 22 साल बाद अलग हुए दयाशंकर और स्वाति, जानिए कितनी है BJP के दोनों नेताओं की संपत्ति )