-
Nita Ambani Mukesh Ambani: रिलायंस फाउंडेशन (Reliance) की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने फ़ैशन और महंगे शौक के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मुकेश अंबानी से शादी से पहले नीता एक स्कूल टीचर थीं और शादी के बाद भी कुछ सालों तक वो पढ़ाती रहीं।मुकेश को उनके इस बात से बिल्कुल भी दिक्कत नहीं थी। वो हमेशा उनके हर फैसले में साथ रहें। जब वो स्कूल में पढ़ाती थीं, तब एक बार उनके साथ बड़ा मज़ेदार वाकया हुआ था।उस समय उनकी शादी को 2 साल ही हुए थे। सालों पहले उन्होंने इसका ज़िक्र एक इंटरव्यू के दौरान किया था:
-
नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे उद्योगपति घराने की बहू होकर भी एक स्कूल में बतौर टीचर काम किया करती थीं। वह ऐसा इसलिए करती थीं कि उन्हें शुरू से ही बच्चों औऱ उनकी शिक्षा से काफी लगाव था। कोई सोच भी नहीं सकता था कि इतने बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट की बहू 800 रुपए की सैलरी पर स्कूल में पढ़ाएंगी।
-
नीता अंबानी शादी के बाद मुंबई के जिस नर्सरी स्कूल में पढ़ाती थीं वहां एक बेहद मदेजार घटना घटी। दरअसल स्कूल में एक बच्चे के पिता ने नीता अंबानी को एक गिफ्ट की पेशकश की।
-
उस अभिभावक को नहीं पता था कि नीता अंबानी कौन हैं। उसने नीता को गिफ्ट में 1987 में हुए रिलायंस क्रिकेट वर्ल्ड कप की कपल टिकट्स ऑफर कीं। उस अभिभावक ने कहा कि ये दो टिकट हैं। आप चाहें तो अपने पति या किसी और के साथ जाकर स्टेडियम में मैच देख सकती हैं। नीता अंबानी ने उस अभिभावक का गिफ्ट लेने से इनकार कर दिया।
-
अगले दिन जब वह अभिभावक स्टेडियम में मैंच देखने पहुंचा तो देखा कि नीता वहां प्रेंसीडेंस बॉक्स में बैठकर मैच देख रही हैं। वह नीता के पास पहुंचा और हैरान होते हुए बोला कि आप यहां क्या कर रही हो। नीता ने कुछ नहीं बोला और मुस्कुराने लगीं। तभी वहां कोई आदमी आया और उस अभिभावक को बताया कि ये नीता अंबानी हैं। मुकेश अंबानी की पत्नी और धीरू भाई अंबानी की बहू।
-
जब उस अभिभावक को ये पता चला कि उसने रिलायंस की होने वाली मालकिन को ही रिलायंस वर्ल्ड कप की टिकट ऑफर कर दी थी तो उसके चेहरे की हवाइयां उड़ गईं।
-
नीता अंबानी ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि उस वक्त उस अभिभावक का चेहरा देखने लायक था।
-
नीता अंबानी ने ये बातें बीबीसी के लिए पत्रकार करण थापर को दिए गए एक इंटरव्यू में बताई थीं।
-
All Photos: Social Media
