-
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नाम भारत के सबसे अमीर शख्स औऱ दुनिया के पांचवें अमीर बिजनेसमैन में शुमार है। मुकेश अंबानी अपने बिजनेस के अलावा अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। लग्जीरियस लाइफस्टाइल की बात करें तो उनके दोनों बेटे, आकाश (Akash Ambani) और अनंत (Anant Ambani), भी इसमें पीछे नहीं हैं। आइए जानते हैं भारत के सबसे अमीर शख्स के वारिसों के पास है कैसा कार कलेक्शन (Photos: Social Media):
-
आकाश और अनंत अंबानी के पास एक से बढ़ कर एक लग्जीरियस कारें मौजूद हैं, लेकिन उनकी सबसे तेज रफ्तार वाली कार Bentley Bentayga है। यह भारत में मिलने वाली सबसे महंगी एसयूवी है। इसकी कीमत है 3.85 करोड़ रुपए।
-
रोल्स रॉयस फैंटम ट्रॉपहेड कूपे (Rolls Royce Phantom Drophead Coupe): यह बेंटले की एसयूवी से भी महंगी है। इस कार की कीमत 8.84 करोड़ रुपए है।
-
रेंज रोवर वोग (Range Rover Vogue): इस शानदार एसयूवी की कीमत भारतीय बाजार में 3.47 करोड़ रुपए है।
-
मर्सिडीज बेंज G63 AMG: यह कार दुनिया की बेहतरीन गाड़ियों में शुमार है।
-
W221 मर्सिडीज बेंज एस क्लास: यह बुलेटप्रूफ कार है। कई बार अनंत अंबानी इस कार में स्पॉट किए जा चुके हैं।
-
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5-Series): इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 60 लाख रुपए है।
-
बीएमडब्ल्यू i8 : BMW की इस स्पोर्ट्स कार की कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपए है।