-
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज चल रही है। इस सीरीज के तहत अभी तक दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पहले टेस्ट पर जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को कामयाबी मिली। पहले मैच के दौरान सबसे ज्यादा अगर किसी खिलाड़ी के बारे में चर्चा हुई थी तो वह हैं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर। दरअसल, मैच के चौथे दिन यानी 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के बीच कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बहस की असली वजह डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर को कहा जा रहा था। खबर है कि डि कॉक ने कैंडिस को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी जो वॉर्नर को जरा भी पसंद नहीं आई और उन्होंने अफ्रीका के खिलाड़ी पर जमकर गुस्सा निकाल दिया। आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर की पत्नी बहुत ही खूबसूरत हैं और वह प्रोफेशनल एथलीट के साथ-साथ मॉडल भी हैं। (आगे की स्लाइड्स में देखिए कैंडिस की कुछ चुनिंदा तस्वीरें, फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/candywarner1)
-
डेविड की पत्नी ऑस्ट्रेलिया में काफी पॉपुलर हैं। उनकी लोकप्रियता की एकमात्र वजह क्रिकेटर की पत्नी होना नहीं है, बल्कि 32 वर्षीय कैंडिस की खूबसूरती और फिटनेस उन्हें पॉपुलर बनाते हैं। कैंडिस ने ऑस्ट्रेलियन प्रोफेशनल आयरनवुमैन, ऑस्ट्रेलिया सर्फिंग चैंपियन और सुपरमॉडल रह चुकी हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/candywarner1)
-
डेविड वॉर्नर की पत्नी ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने करीब 6 साल के अफेयर के बाद कैंडिस से शादी की थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/candywarner1)
-
डेविड के साथ शादी करने से पहले कैंडिस का जर्मन फुटबॉलर ब्रैट अनास्टा, रग्बी प्लेयर मैट हैनजैक और ऑस्ट्रेलियन फुटबॉलर डेविड कार्नी के साथ भी अफेयर रहा था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/candywarner1)
-
कैंडिस ने काफी उम्र में ही एथलेटिक्स की दुनिया में कदम रख दिया था। जब वह 14 साल की थीं, तब उन्होंने आयरनमैन सीरीज में हिस्सा लिया था। 16 साल की उम्र में कैंडिस एनएसडब्ल्यू स्टेट आयरन वुमन चैम्पियन बन गई थीं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/candywarner1)
-
साल 2008 में कैंडिस ने टीवी सीरीज इट टेक्स टू में काम किया। उसके बाद साल 2017 में उन्होंने हेल्स किचन (प्रतियोगिता) प्रोग्राम में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर भी काम किया। इस प्रतियोगिता में वह 10वें स्थान पर आईं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/candywarner1)
-
कैंडिस ने डेविड से अप्रैल 2015 में शादी की। शादी से पहले ही वह डेविड के बच्चे की मां बन गई थीं। उन्होंने 11 सितंबर 2014 को पहली बेटी को जन्म दिया। शादी के बाद उन्होंने 14 जनवरी 2016 को दूसरी बेटी को जन्म दिया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/candywarner1)