-
वर्ष 2013 और 2014 के लिए सोमवार को नई दिल्ली में 56 पत्रकारों को रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड्स दिए गए। यह पुरस्कार शीर्ष पत्रकारों को उन खबरों के लिए दिया गया जो देश के उपेक्षित इलाकों से लेकर प्राकृतिक आपदा से तबाह हुए क्षेत्रों की थीं। प्रिंट और इलेक्टॉनिक पत्रकारिता की पंद्रह श्रेणियों में आए नामाकंनों से इन विजेताओं को गोयनका अवॉर्ड के लिए चुना गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता के अलावा भी कई क्षेत्रों की नामी हस्तियों ने शिरकत की। अवॉर्ड वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिए। इसके बाद आमिर खान से बातचीत का एक सत्र चला। इसमें आमिर ने आतंकवाद, असहिष्णुता सहित कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद या आतंकी को धर्म से जोड़ना गलत है। आतंकी हिंदू या मुसलमान नहीं होता, वह सिर्फ आतंकी होता है। एक सवाल के जवाब में आमिर ने यह भी खुलासा किया कि अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित उनकी पत्नी ने उनके सामने एक बार देश छोड़ने की बात रखी थी। (एक्सप्रेस फोटो)
-
रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मनित पत्रकार ग्रुप फोटो खिंचवाते हुए। एक्सप्रेस फोटो
-
रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस अवॉर्ड में असहिष्णुता के मुद्दे पर बात रखते हुए आमिर बेहद भावुक हो गए थे। (एक्सप्रेस फोटो)
-
देश के जाने-माने पत्रकार कुलदीप नैय्यर के प्रति आमिर खान ने कुछ इस तरह प्रकट किया सम्मान। एक्सप्रेस फोटो
-
असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर की बात सुनने के बाद समारोह का माहौल काफी गंभीर हो गया था। ऐसे में अरुण जेटली ने हंसी-मजाक कर महौल को थोड़ा खुशनुमा बनाया। एक्सप्रेस फोटो
-
रामनाथ गोयनका एक्सलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड समारोह में पत्रकार कुलदीप नैय्यर को लाइफटाइम एचीवमेंट सम्मान देते से नवाजते अरुण जेटली।
-
सोमवार को नई दिल्ली में रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड फंक्शन के दौरान आमिर खान। यहीं उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी ने उनके सामने देश छोड़ने की बात रखी थी। इसके बाद बड़ा विवाद हो गया। एक्सप्रेस फोटो
-
बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान से बातचीत करते न्यू मीडिया (इंडियन एक्सप्रेस) के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमुख अनंत गोयनका। एक्सप्रेस फोटो
-
ये है उन 56 पत्रकारों की सूची, जिन्हें मिला है रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस अवॉर्ड इन जर्नलिज्म।