-
उत्तर प्रदेश में गुरुवार (23 मार्च) को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। 10 सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी के 8 प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है, जबकि एसपी अपने एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजेगी। बाकी बची एक सीट पर बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बीएसपी के भीमराव अंबेडकर के बीच मुकाबला है। एसपी इस सीट के लिए बीएसपी का समर्थन कर रही है। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के भीतर सरगर्मी बढ़ गई है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी अपने-अपने विधायकों की बैठक करने और चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी कड़ी में बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'चाय पर चर्चा' और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 'डिनर डिप्लोमेसी' का सहारा लिया। योगी की बैठक में हाल में बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के बेटे और सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल पहुंचे थे। वहीं, अखिलेश यादव की पार्टी में पिता मुलायम सिंह यादव के अलावा चाचा शिवपाल, डिंपल यादव और जया बच्चन समेत कई समाजवादी नेता शामिल हुए।
-
बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की डिनर पार्टी का आयोजन लखनऊ के ताज होटल में हुआ।
-
इस डिनर पार्टी में अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, राज्यसभा सासंद जया बच्चन, चाचा शिवपाल सिंह यादव और अन्य कई पार्टी नेता डिनर पार्टी में पहुंचे।
-
अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव।
-
देर शाम आयोजित रात्रिभोज में चाचा और विधायक शिवपाल यादव और निर्दलीय विधायक राजा भैया भी शमिल हुए।
-
डिनर में राज्यसभा प्रत्याशी जया बच्चन और सांसद डिंपल यादव के साथ ही निर्दलीय विधायक व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया और विनोद सरोज भी शामिल हुए।
-
UP Rajya Sabha Election 2018: अखिलेश यादव की डिनर पार्टी में कई सपा नेता पहुंचे थे।
-
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव।
-
बीजेपी की तरफ से खुद सीएम योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव की तैयारियों को देख रहे हैं।
-
उन्होंने अपने सरकारी आवास पर बीजेपी और सहयोगी दलों के विधायकों को 'चाय पर चर्चा' के लिए बुलाया था।
-
योगी की बैठक में हाल में बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के बेटे और सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल पहुंचे थे। नितिन अग्रवाल के पिता सांसद नरेश अग्रवाल कुछ दिन पहले ही सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। उनके पिता पहले ही एलान कर चुके हैं कि हरदोई सदर से सपा विधायक राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट देंगे।
