-

Rajdeep Sardesai: वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार कारण बना है अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakravarti) के साथ उनका इंटरव्यू। इस इंटरव्यू के बाद वह तमाम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही अपने प्रोफेशन से जुड़े लोगों के भी निशाने पर आ गए हैं। ऐसे लोग उन्हें मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में खूब ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, कई इस बात के लिए तारीफ भी कर रहे हैं कि उन्होंने रिया के पक्ष से भी दुनिया को अवगत कराया और उन्हें भी अपनी बात रखने का मंच दिया।
-
राजदीप सरदेसाई को ट्रोल करने वालों का कहना है कि सुशांत सिंह केस में अभियुक्त रिया चक्रवर्ती के साथ ये इंटरव्यू बेहद एकतरफा था। ऐसे लोग लिख-बोल रहे हैं कि रिया से राजदीप ने कड़े सवाल नहीं पूछे। अर्णब गोस्वामी समेत कई पत्रकार तो ये भी कह रहे हैं कि जिन जवाबों पर क्रॉस क्वेशचनिंग करना चाहिए, वहां भी राजदीप ने रिया से कुछ नहीं पूछा। अरनब गोस्वामी खुल कर सुशांत की मौत को हत्या मान रहे हैं और रिया को इसका कारण। जांच का निष्कर्ष सामने आए बिना गोस्वामी अपने रिपब्लिक टीवी के जरिए सुशांत सिंंह राजपूत की मौत को हत्या मान कर ही खबरें दिखा-बता रहे हैं।
-
राजदीप सरदेसाई को ट्रोल करने वाले ये भी लिख रहे हैं कि किसी नए पत्रकार से ये गलतियां हुई होतीं तो एक बार समझ में आती बात। लेकिन राजदीप जैसा सीनियर जर्नलिस्ट ऐसी बुनियादी गलती कैसे कर सकता है। वहीं बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें राजदीप के इंटरव्यू में कोई कमी नहीं दिख रही। ऐसे लोगों का मानना है कि दोनों ही पक्षों की बातें सामने आनी चाहिए।
-
बता दें कि 24 मई 1965 को गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे राजदीप सरदेसाई सन 1988 से ही पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
राजदीप सरदेसाई ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बीए और ऑक्सफोर्ड के यूनिवर्सिटी कॉलेज से एमए, एलएलबी की डिग्री ली है। राजदीप सरदेसाई के पिता दिलीप सरदेसाई भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके थे। -
राजदीप सरदेसाई भी अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान राजदीप कई फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच भी खेल चुके हैं।
-
राजदीप सरदेसाई को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
-
सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई हैं।