बदलापुर की एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों खबरों की सुर्खियों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सनम रे' में यामी गौतम पुलकित सम्राट के साथ अभिनय कर रही हैं। वैसे रील स्क्रीन से हटकर रीयल लाइफ में इन दोनों के लव अफेयर को लेकर काफी खबरें सामने आती रहीं है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे इनके रिश्ते की गहराई साफ तौर पर समझ आती है। (Photo-Youtube) -
करीब 6 महीने पहले फिल्म 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान लद्दाख में जब पुलकित को यामी के साथ एक किसिंग सीन फिल्माने को कहा गया तो वो तुरंत राजी हो गए। वहीं यामी को भी ये सीन करने से किसी तरह का ऐतराज नहीं था। (Photo-Youtube)
लेकिन दिलचस्प बात ये है कि पुलकित से जब दूसरी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को किस करने के लिए कहा गया तो उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया। (Photo-Youtube) -
हालांकि बाद में उन्होंने ये सीन किया, लेकिन उतने सहजता के साथ नहीं जितने की यामी के साथ किया था। (Photo-Youtube)
उर्वशी यामाहा फसिनो मिस दिवा – मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 रह चुकी हैं। (Photo-Youtube) -
कहानी में दूसरा ट्विस्ट यह है कि बीते दिसंबर में आयुष्मान खुराना के म्यूजिक वीडियो 'यहीं हूं मैं' की शूटिंग के दौरान जब यामी को आयुष्मान के साथ किसिंग सीन देने को कहा गया, तो उन्होंने भी इससे साफ इनकार कर दिया। (Photo-Youtube)
जबकि इससे पहले दोनों विक्की डॉनर में किसिंग सीन कर चुके हैं। लेकिन अब न जाने क्यों यामी ने ऐसा करने से मना किया। (Photo-Youtube) -
अपनी पत्नी से अलग हुए पुलकित सम्राट कानूनी तौर पर तलाकशुदा नहीं हुए है।
बदलापुर की एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों खबरों की सुर्खियों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सनम रे' में यामी गौतम पुलकिस सम्राट के साथ अभिनय कर रही हैं। वैसे रील स्क्रीन से हटकर ऑफ स्क्रीन रीयल लाइफ में इन दोनों के लव अफेयर को लेकर काफी खबरें सामने आती रहीं है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे इनके रिश्ते की गहराई साफ तौर पर समझ आती है। (Photo-Youtube) शायद यही वजह है कि यामी के साथ उनके रिश्ते के बारे में जब भी कुछ पूछा गया तो वो दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। (Photo-Youtube) -
अब इससे साफ पता चलता है कि लव-कपल पुलकित और यामी की किसिंग पॉलिसी सिर्फ एक दूसरे के साथ सहज तरीके से कर लेते हैं बजाए किसी दूसरे एक्टर और एक्ट्रेस के। हालांकि पुलकित को ऐसा करने में वैसे कोई परेशानी नहीं लेकिन उनकी कई बार उनकी को-स्टार इस सीन को करने के लिए ऐतराज जता चुकी हैं। (Photo-Youtube)
-
गौरतलब है यामी गौतम इससे पहले बदलापुर में वरुण धवन के साथ kiss से ज्यादा भी हॉट सीन्स कर चुकी हैं। (Photo-Youtube)